हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM - jairam cabinet

10 बजे होगी कैबिनेट की बैठक, नगर निगम चुनाव पार्टी सिंबल पर करवाने के फैसले पर लग सकती है मुहर, नगर निगम चुनाव पार्टी चिन्ह पर करवाने की तैयारी, हिमाचल कैबिनेट कर सकती है नियमों में संशोधन, जयराम सरकार घर-घर पहुंचाएगी आयुष्मान भारत-पीएम आरोग्य गोल्डन कार्ड, लोगों को मिलेगा ये फायदा, हिमाचल रथ यात्रा की तैयारियों को लेकर डीसी शिमला ने की बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश, यहां पढ़ें 9 बजे तक की बड़ी खबरें...

Photo
फोटो

By

Published : Feb 23, 2021, 9:14 AM IST

  • 10 बजे होगी कैबिनेट की बैठक, नगर निगम चुनाव पार्टी सिंबल पर करवाने के फैसले पर लग सकती है मुहर

हिमाचल कैबिनेट की बैठक सुबह 10 बजे प्रदेश सचिवालय में शुरू होगी. बैठक में नगर निगम चुनाव पार्टी चिन्ह पर करवाने को लेकर नियमों में संशोधन की मंजूरी दी जा सकती है. कैबिनेट बैठक में विधानसभा में पेश होने वाले बजट को भी मंजूरी दी जा सकती है.

  • जयराम सरकार घर-घर पहुंचाएगी आयुष्मान भारत-पीएम आरोग्य गोल्डन कार्ड, लोगों को मिलेगा ये फायदा

हिमाचल सरकार जगह-जगह कैंप लगाकर पत्र परिवारों को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के गोल्डन कार्ड पहुंचाएगी. हिमाचल सरकार के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने कहा कि इसके लिए खास अभियान चलाया जा रहा है. स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि भारत सरकार की ओर से आयुष्मान भारत-प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना का लाभार्थी पूरे भारत में अन्य राज्यों या केन्द्र शासित प्रदेशों द्वारा पंजीकृत अस्पतालों में कही पर भी निःशुल्क चिकित्सा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

  • हिमाचल रथ यात्रा की तैयारियों को लेकर डीसी शिमला ने की बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा को शिमला जिला में प्रभाव पूर्ण बनाने व व्यापकता प्रदान करने के लिए सभी विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य करने के अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने रथ यात्रा को चयनित कलस्टर पंचायतों से होकर गुजरने के लिए जल्द सूची तैयार करने के लिए समन्वय स्थापित कर जानकारी जुटाने के विभिन्न विभागों को निर्देश दिए.

  • 11 महीने बाद खुला संध्याकालीन अध्ययन विभाग, एसओपी के साथ नियमित कक्षाएं शुरू

कोरोना काल के चलते बंद हुए संस्थान अब धीरे-धीरे खुलने लगे हैं. 11 महीने से बंद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के संध्याकालीन अध्ययन विभाग में कक्षाएं नियमित रूप से शुरू कर दी गई हैं.

  • पर्यटन विकास निगम ने बढ़ाया अपना बेड़ा, अपनी फ्लीट में शामिल की 2 नई यूरो-6 एसी वाॅल्वो कोच

निगम के प्रवक्ता कहा कि निगम पर्यटकों की सुविधा के लिए निगम का पर्यटन विंग शिमला-दिल्ली-शिमला, मनाली-दिल्ली-मनाली रूट पर एसी वाल्वो कोच चला रहा है. पर्यटकों और विभिन्न समूहों के आग्रह पर यह बसें शिमला-मनाली-शिमला और वापसी के रूट पर भी चलाई जा रही हैं.

  • अभिभावकों को बिना बताए ही बंद कर दिया गया निजी स्कूल, गुस्साए अभिभावकों किया प्रदर्शन

शिमला में सचिवालय के समीप चल रहे एक निजी स्कूल को स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को जानकारी दिए बिना ही बंद कर दिया है. ऐसे में गुस्साए हुए अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन की इस मनमानी के खिलाफ छात्र अभिभावक मंच के बैनर तले स्कूल कैंपस में धरना प्रदर्शन किया. इसके साथ ही एक ज्ञापन उन्होंने स्कूल प्रबंधन की इस मनमानी को लेकर प्रारंभिक शिक्षा संयुक्त निदेशक को भी सौंपा है.

  • सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक में मंत्री सुरेश भारद्वाज ने दिए आदेश, जल्द भरे जाएं रिक्त पद

सहकारिता विभाग के तहत को को-ऑपरेटिव सोसाइटियों और बोर्डों में बड़ी संख्या में पद रिक्त पड़े हैं. ऐसे में मंत्री सुरेश भारद्वाज ने ने सहकारिता विभाग की मीटिंग के दौरान इन पदों को जल्द भरने के निर्देश दिए.

  • मार्च के अंत में खुल जाएंगे कुल्लू-मनाली के होम स्टे, यूनियन ने लिया फैसला

बीते एक साल से जिला कुल्लू में बंद पड़े होम स्टे को खोलने के बारे अब संचालकों ने फैसला ले लिया है. अब पर्यटन कारोबार दोबारा शुरू होने और कोरोना के केस कम होने के चलते होम स्टे खोलने की तैयारियां की जा रही है.

  • नालागढ़ः सड़क के किनारे बोरे में मिला युवक का शव

नालागढ़ उपमण्डल के कसम्बोवाल गांव के सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसको पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल में भेज दिया गया है. एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया की एक अज्ञात शव मिला है, जिसकी अभी तक कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है और पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.

  • वेब सीरीज में नजर आएंगी शिमला की निकिता भिक्ता, छत्तीसगढ़ में कर रहीं शूटिंग

बिलासपुर में इन दिनों बॉलीवुड वेब सीरीज 'छत्तीसगढ़ के नवाबजादे' की शूटिंग चल रही है. इस सीरीज में प्रमुख किरदार एक्ट्रेस निकिता भिक्ता निभा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details