हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भरमौर में 5 दिवसीय जनजातीय गौरव दिवस का आगाज, पढ़ें बड़ी खबरें

हिमाचल में 68 जगहों पर होगी मतगणना, स्ट्रॉन्ग रूम के साथ ही बनेंगे काउंटिंग सेंटर. भोरंज विधानसभा सीट पर मतदान में 3% प्रतिशत की बढ़ोतरी, क्या आजाद प्रत्याशी पवन बदलेंगे नतीजे? धर्मशाला से लापता विदेशी पर्यटक का 8 दिन बाद भी नहीं लगा कोई सुराग, DGP बोले: तलाश जारी. पढ़िए शाम 7 बजे की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH TILL 7 PM
TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH TILL 7 PM

By

Published : Nov 15, 2022, 7:01 PM IST

हिमाचल में 68 जगहों पर होगी मतगणना, स्ट्रॉन्ग रूम के साथ ही बनेंगे काउंटिंग सेंटर

हिमाचल में विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए 68 जगहों पर मतगणना केंद्र बनाए जाएंगे. ये केंद्र उन स्ट्रॉग रूम के साथ ही बनेंगे, जहां ईवीएम रखी गईं हैं. प्रदेश के 7884 मतदान केंद्रों में हुए मतदान के बाद सभी ईवीएम और वीवीपैट मशीन स्ट्रांग रूमों में रख दी गई हैं. जहां इनकी कड़ी निगरानी की जा रही है.

भोरंज विधानसभा सीट: इस बार मतदान में 3% प्रतिशत की बढ़ोतरी, क्या आजाद प्रत्याशी पवन बदलेंगे नतीजे?

हिमाचल प्रदेश में 14वीं विधानसभा का मतदान हो चुका है. अब लोगों को 8 दिसंबर का इंतजार है. हमीरपुर जनपद की बात करें तो यहां की भोरंज विधानसभा क्षेत्र में पिछले 3 विधानसभा चुनाव के मतदान का रिकॉर्ड टूटा है. ऐसे में यह चर्चा भी जोरों पर है कि क्या इस बार मतदाताओं की चुस्ती किसी बदलाव का आधार बनेगी या फिर नहीं?

भरमौर में दिखी गद्दी संस्कृति की झलक, पांच दिवसीय जनजातीय गौरव दिवस का आगाज

पांच दिवसीय जनजातीय गौरव दिवस का आगाज मंगलवार से हो (Tribal pride day begins in Bharmour) गया है. इस दौरान स्थानीय लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा से सुसज्जित होकर मिनी सचिवालय भरमौर से प्रसिद्ध चौरासी मंदिर परिसर तक पदयात्रा भी निकाली. इस आयोजन के शुभारंभ के बहाने गद्दी समुदाय की कला और संस्कृति की झलक भी देखने को मिली.

धर्मशाला से लापता विदेशी पर्यटक का 8 दिन बाद भी नहीं लगा कोई सुराग, DGP बोले: तलाश जारी

गुना माता में ट्रेकिंग पर निकले विदेशी पर्यटक का 8 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है. इस मामले पर डीजीपी संजय कुंडू ने कहा है कि हम ट्रेकर को ढूंढने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. खराब मौसम के कारण ट्रेकर को सर्च करने में दिक्कत आ रही है.

मंडी सदर सीट: अनिल शर्मा और चंपा ठाकुर में से कौन मारेगा बाजी ? या प्रवीण शर्मा पर जनता जताएगी भरोसा

मंडी सीट पर भाजपा प्रत्याशी अनिल शर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी चंपा ठाकुर के बीच में टक्कर है. वहीं, भाजपा से टिकट न मिलने पर नाराज, निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रवीण शर्मा भाजपा और कांग्रेस दोनों का खेल बिगाड़ेंगे.

पांवटा साहिब में 75 फीसदी मतदान, AAP और आाजाद प्रत्याशी बिगाड़ सकते भाजपा-कांग्रेस का खेल

सिरमौर जिले की पांवटा साहिब विधानसभा सीट पर इस भाजपा-कांग्रेस का खेल आम आदमी पार्टी या आजाद प्रत्याशी बिगाड़ सकते है. हालांकि, तस्वीर 8 दिसंबर को ही साफ होगी कि इस बार पांवटा की चुनावी बिसात पर कौन बाजी मारने में कामयाब रहा.

सर्दी के मौसम में ऐसे रखें छोटे बच्चों का, बीमारियों से दूर रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ठंड में बच्चों का कैसे ख्याल रखें इस बारे में आईजीएमसी में विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवीण भाटिया से ईटीवी भारत की टीम ने बात की. उन्होंने बताया कि बच्चों को ठंड से बचाने के लिए कौन कौन सी सावधानियां बरतना आवश्यक है.

IIT मंडी का हिताची इंडिया के साथ करार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में करेंगे शोध

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी ने हाल में हिताची इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एचआईएल) के साथ एक सहयोग करार (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है. करार के तहत आईआईटी मंडी और हिताची इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के आपसी सहयोग से शोध किए जाएंगे. यह शोध आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में शोध एवं विकास विभाग में अभिनव विधियों से किया जाएगा.

गुजरात चुनाव में राहुल की 'तपस्या' का बखान करेगी कांग्रेस

गुजरात में दो चरणों में मतदान होना है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 22 नवंबर को गुजरात में दो रैलियां करेंगे. राहुल की रैलियों से पहले पार्टी उनकी 'भारत जोड़ो यात्रा' शुरू करने के प्रयासों को जनता तक ले जाने की कोशिश करेगी. ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता अमित अग्निहोत्री की रिपोर्ट.

कुल्लू: बर्फबारी के बाद पर्यटन कारोबार में आई तेजी, मनाली में उमड़े सैलानी

मनाली के पर्यटन स्थलों पर बीते दिन हुए बर्फबारी के बाद पर्यटक पहुंचना शुरू हो गए हैं. वहीं, सैलानियों के आने से मनाली के पर्यटन कारोबार में भी तेजी देखने को (Snowfall in Kullu Manali) मिली है. मंगलवार को दिनभर कुल्लू में मौसम साफ बना रहा और लोग भी दिन भर धूप का मजा लेते दिखे. वहीं, मनाली के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों को जमवड़ा लगा रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details