हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM - fire cases in himachal

भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर गृह क्षेत्र सिराज पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसा (JAIRAM THAKUR ON AAM AADMI PARTY) है. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा है कि यह पंजाब नहीं सिराज है. सीएम ने कहा कि आने वाले समय में लोग कई बातें करेंगे, लेकिन यह कोई अन्य प्रदेश नहीं हिमाचल (CM JAIRAM THAKUR IN SERAJ) है.

NEWS OF HIMACHAL
हिमाचल की खबरें

By

Published : Apr 6, 2022, 7:28 PM IST

सीएम जयराम ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर कसा तंज, बोले- यह पंजाब नहीं सिराज है:भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर गृह क्षेत्र सिराज पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसा (JAIRAM THAKUR ON AAM AADMI PARTY) है. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा है कि यह पंजाब नहीं सिराज है. सीएम ने कहा कि आने वाले समय में लोग कई बातें करेंगे, लेकिन यह कोई अन्य प्रदेश नहीं हिमाचल (CM JAIRAM THAKUR IN SERAJ) है.

कांगड़ा चाय को यूरोपीयन संघ का जीआई टैग मिलने के आसार, 17 साल पहले मिला था भारत का GI TAG:हिमाचल की कांगड़ा चाय अपने स्वाद के लिए बहुत मशहूर है. अब जल्द ही कांगड़ा टी के खाते में एक और खासियत जुड़ने वाली है. कांगड़ा चाय को यूरोपीय संघ यानी ईयू का जीआई टैग (Kangra tea may get EU GI tag) मिलने की संभावना है. कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर (Agriculture Minister Virender Kanwar on Kangra Tea) में बताया कि वर्ष 2005 में कांगड़ा चाय को भारत में जीआई टैग मिला था.

'आप' प्रदेश में नई दुल्हन की तरह, जिसके काम का बाद में चलेगा पता: महेश्वर सिंह:मंडी में बुधवार को आम आदमी पार्टी का रोड शो हुआ, जिसमें अरविंद केजरीवाल से लेकर भगवंत मान समेत पार्टी के कई नेता मौजूद रहे. हिमाचल में चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की सक्रियता ने सियासी पारा चढ़ा दिया है. इस बीच बयानों का दौर भी जारी है. भाजपा के पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने (Maheshwar Singh on AAP) चुटकी लेते हुए आम आदमी पार्टी की तुलना नई दुल्हन से की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस नई दुल्हन के कामकाज का पता तो बाद में चलेगा.

कुल्लू जिला हुआ कोरोना मुक्त, डीसी ने स्वास्थ्य विभाग को दी बधाई:कोरोना को लेकर कुल्लू जिले के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. लंबे समय के बाद आखिरकार आज जिला कुल्लू कोरोना मुक्त (Kullu district became corona free) हो गया है. जिला कोरोना मुक्त (corona cases in kullu) होने पर डीसी आशुताष गर्ग ने स्वास्थ्य विभाग के साथ जिला वासियों को बधाई दी है.

एक बार मौका दे हिमाचल, पसंद न आए तो बदल देना: अरविंद केजरीवाल:एक बार मौका दे हिमाचल और पसंद न आए तो बदल देना. यह बात बुधवार को मंडी में आम आदमी पार्टी के रोड शो (Aap road show in mandi) के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal in Mandi) ने कही. उन्होंने कहा कि दोनों ही दलों ने कई वर्षों तक बारी-बारी हिमाचल प्रदेश को लूटा है. उन्होंने प्रदेश के लोगों से आम आदमी पार्टी को मात्र एक मौका पांच वर्षों के लिए देने की अपील की.

कुल्लू के राफ्टिंग स्थलों पर लौटी रौनक, कोर्ट के आदेशों के बाद बहाल हुई साहसिक गतिविधियां:कुल्लू में बीते 2 माह से बंद पड़ी साहसिक गतिविधियां आखिरकार एक बार फिर से बहाल हो गई हैं. हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद अब इन्हें फिर से शुरू कर दिया गया है. वहीं, जिला पर्यटन अधिकारी के बुधवार को राफ्टिंग और अन्य गतिविधियों में प्रयोग किए जाने वाले उपकरणों का निरीक्षण भी किया. ऐसे में कुल्लू के विभिन्न इलाकों में व्यास नदी किनारे (Rafting in Kullu) एक बार फिर से रौनक लौट आई है.

हमीरपुर बाजार में दुकानों और झुग्गी में लगी आग, लाखों का नुकसान:हिमाचल प्रदेश में आग लगने की (fire cases in himachal) घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं. बुधवार को हमीरपुर बाजार में टाउन हॉल के सामने आग लगने से लाखों का नुकसान (Fire broke out in hamirpur market ) हो गया है. नगर परिषद हमीरपुर के उपाध्यक्ष संदीप भारद्वाज ने बताया कि दोपहर 3:00 बजे के बाद अचानक यहां धुआं उठता हुआ दिखा. आग की चपेट में आने से जूते की दो दुकानें और एक बेकरी और झुग्गी भी जलकर राख हो गई है.

पानी की सप्लाई को लेकर शिमला में नागरिक सभा का प्रदर्शन, नियमित पानी देने की उठाई मांग:राजधानी शिमला में नियमित पानी सप्लाई न होने से नागरिक सभा ने शिमला में पानी का आपूर्ति करने वाली कंपनी जल प्रबंधन निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बुधवार को नागरिक सभा ने जल प्रबंधन निगम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी (Nagrik Sabha Protest outside SJPNL office) की. साथ ही जल निगम पर लोगों को पानी मुहैया न करवाने के आरोप लगाए.

हिमाचल में डीएनए के जरिए होगी वन्य प्राणियों की पहचान, ZSI सोलन में विशेष प्रयोगशाला का शुभारंभ:हिमाचल प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में कई ऐसे वन्य प्राणी हैं जिनकी सही पहचान करना मुश्किल हो जाता (animals identification by DNA test) है. कई बार दुर्गम सहित दूसरे क्षेत्रों में मृत जानवर मिलते हैं. कुछ ही अवशेष शेष रहने पर इनकी पहचान नहीं हो पाती, लेकिन अब डीएनए जांच से इनकी पहचान हो सकेगी. इसके लिए जिला मुख्यालय स्थित भारतीय वन्य प्राणी सर्वेक्षण विभाग सोलन (Wildlife Survey of India Department Solan) में आण्विक पद्धति बुद्ध प्रयोगशाला का शुभारंभ हो चुका है.

हार की जांच के धूमल के बयान पर राजेंद्र राणा ने दी प्रतिक्रिया, बोले- हारे लोगों को सीएम बनाना लोकतंत्र की हत्या:उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा चुनावों में हार के कारणों के जांच की चर्चा सामने आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल द्वारा दी गई प्रतिक्रिया पर कांग्रेसी विधायक राजेंद्र राणा ने पलटवार (Rajinder Rana on Prem Kumar Dhumal) किया है. उन्होंने कहा कि हारे हुए व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाना उत्तराखंड में लोकतंत्र की हत्या से कम नहीं है.

ये भी पढ़ें:मंडी में हुआ आप का मेगा रोड शो, केजरीवाल बोले- दिल्ली, पंजाब के बाद हिमाचल को बनाएंगे भ्रष्टाचार मुक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details