हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM

CM का वर्चुअली माध्यम से पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद, कोरोना काल में सहयोग का आग्रह, शिमला-कालका हिमदर्शन टॉय ट्रेन का संचालन आज से बंद, कोरोना के चलते लिया गया फैसला, शादियों में छापेमारी के लिए फ्लाइंग स्क्वायड का गठन, SOP का पालन न करने पर दर्ज होगी FIR, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए धर्मशाला में लॉकडाउन, बाजारों में पसरा रहा सन्नाटा, यहां पढ़ें 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Photo
फोटो

By

Published : Apr 24, 2021, 7:10 PM IST

  • CM का वर्चुअली माध्यम से पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद, कोरोना काल में सहयोग का आग्रह

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर वर्चुअली माध्यम से राज्य के पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थिति काफी चिंताजनक है, लेकिन लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि राज्य सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि राज्य में बिस्तरों व ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था है.

  • शिमला-कालका हिमदर्शन टॉय ट्रेन का संचालन आज से बंद, कोरोना के चलते लिया गया फैसला

कालका-शिमला हिमदर्शन टॉय ट्रेन का संचालन अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के चलते टॉय ट्रेन में यात्रा करने वाले सैलानियों की संख्या में करीब 75 प्रतिशत तक की गिरावट आई है. सैलानियों की संख्या मात्र 15 से 20 तक सिमट गई है. इसलिए ट्रेन का संचालन रोकना पड़ा. अब मात्र 3 टॉय ट्रेन और एक रेलकार ही पटरी पर दौड़ेगी.

  • शादियों में छापेमारी के लिए फ्लाइंग स्क्वायड का गठन, SOP का पालन न करने पर दर्ज होगी FIR

करसोग में शनिवार से शादियों का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में उपमंडल में होने वाले शादी समारोह पर नजर रखने के लिए प्रशासन ने फ्लाइंग स्क्वायड की टीम गठित की है. इस टीम में तहसीलदार सहित नायब तहसीलदार और पुलिस स्टाफ को शामिल किया गया है. शादी समारोह के लिए प्रशासन के पास अब तक 36 आवेदन आए हैं.

  • कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए धर्मशाला में लॉकडाउन, बाजारों में पसरा रहा सन्नाटा

कोरोना के मामलों को रोकने के लिए धर्मशाला में वीकेंड पर लॉकडाउन लगाया गया है. इसके चलते बाजारों में सन्नाटा पसरा है. लोग भी जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए अपने-अपने घरों में ही रहे.

  • सुंदरनगर में उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां, पुलिस ने बंद करवाया सैलून

मंडी के सुंदरनगर में पुलिस ने कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले एक सैलून पर कार्रवाई की है. पुलिस ने सुंदरनगर में स्थित एक सैलून को बंद करवाया जो सरकार के आदेशों के खिलाफ खुला हुआ था. पुलिस ने सैलून मालिक को आगे भी सैलून नियम के मुताबिक ही खोलने की चेतावनी दी है.

  • ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सिनेशन के लिए खासा रुझान, रोहांडा PHC में 32 सौ लोगों का हुआ टीकाकरण

मंडी स्वास्थ्य खंड के पीएचसी रोहांडा में अब तक 3200 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है. इसके तहत फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य वर्कर, पुलिस, राजस्व के साथ 45 वर्ष की आयु से ऊपर के लोगों की लगातार वैक्सीनेशन की जा रही है.

  • मंडी में दिखा वीकेंड बंदी का असर, बसों में इक्का-दुक्का नजर आईं सवारियां

मंडी में सरकार के इन आदेशों का व्यापक असर देखने को मिला है. बंद के ऐलान के बाद बाजारों और बस अड्डों में लोगों की कम आवाजाही देखने को मिली है. इस दौरान बसों में इक्का दुक्का सवारियां ही नजर आईं.

  • बारिश से जगह-जगह हो रहा भूस्खलन, चौकी डोभी में 2 मकानों को पैदा हुआ खतरा

कुल्लू के चौकी डोभी में 2 मकान गिरने की कगार पर पहुंच गए हैं. लगातार हुई बारिश की वजह से मकानों को भारी नुकसान पहुंचा है. प्रभावित परिवारों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

  • बंजार में लोहे का सामान चुराकर भाग रहे 3 युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज

जिला कुल्लू के बंजार में एक जीप में लोहे का सामान चुरा कर भाग रहे तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, अब तीनों युवकों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है.

  • बिलासपुर: डीजे तो बजेगा पर डांस नहीं होगा, सिर्फ संगीत का मजा ले पाएंगे लोग

जिला प्रशासन ने जिला को 16 सेक्टरों में बांट दिया है. जिले में होने वाले शादी-समारोहों पर अब जिला प्रशासन पूरी नजर रखने जा रहा है. उपायुक्त ने बताया कि समारोहों के दौरान डीजे बजा तो जरूर सकेंगे, लेकिन डांस इत्यादि नहीं कर पाएंगे. सिर्फ डीजे पर संगीत का आनंद उठाया जा सकेगा. जहां नियमों का उल्लंघन पाया जाएगा वहां पर चालान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details