हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM - Women's Day

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री से की मुलाकात, हवाई सेवाओं के विस्तार के लिए 1420 करोड़ की मांग, नगर निगम संशोधन विधेयक पर सदन में हंगामा, विपक्ष ने जताई आपत्ति, सदन से किया वॉकआउट, बैनर वाले मुख्यमंत्री के नाम से जाने जाएंगे सीएम जयराम ठाकुर: कुलदीप सिंह राठौर, नाराज नेताओं की वापसी पर कश्यप का गोलमोल जवाब, बोले: पार्टी को कर रहे मजबूत, यहां पढ़ें 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Photo
फोटो

By

Published : Mar 8, 2021, 7:24 PM IST

  • मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री से की मुलाकात, हवाई सेवाओं के विस्तार के लिए 1420 करोड़ की मांग

सीएम जयराम ठाकुर ने दिल्ली दौरे के दौरान सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मंडी में नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के निर्माण और कांगड़ा जिला में मौजूदा हवाई अड्डे के विस्तार और नागरिक सुविधाओं को अपग्रेड करने के लिए 1420 करोड़ रुपये जारी करने का आग्रह किया है.

  • नगर निगम संशोधन विधेयक पर सदन में हंगामा, विपक्ष ने जताई आपत्ति, सदन से किया वॉकआउट

सोमवार को नगर निगम संशोधन विधेयक शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने सदन में पास करने के लिए रखा. जिस पर कांग्रेस विधायक जगत नेगी और माकपा विधायक राकेश सिंघा ने आपत्ति जताई और सदन में इस विधेयक पर चर्चा की मांग की. वहीं, विपक्ष की आपत्ति के बाद भी सदन में इस बिल को पास किया गया.

  • बैनर वाले मुख्यमंत्री के नाम से जाने जाएंगे सीएम जयराम ठाकुर: कुलदीप सिंह राठौर

हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने मंडी में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार पानी वाले व प्रेम कुमार धूमल सड़कों वाले मुख्यमंत्री से जाने जाते हैं और आने वाले समय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बैनर वाले मुख्यमंत्री के नाम से जाना जाएगा.

  • नाराज नेताओं की वापसी पर कश्यप का गोलमोल जवाब, बोले: पार्टी को कर रहे मजबूत

पांवटा में सुरेश कश्यप से पूछा गया कि प्रदेश में बीजेपी के मिशन रिपीट के लक्ष्य को हासिल करने के लिए क्या नाराज नेताओं और दयाल प्यारी की वापसी की संभावना है. तो इस प्रश्न पर प्रदेश अध्यक्ष संतोषजनक जवाब नही दे पाए. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि मिशन रिपीट के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं, पार्टी को मजबूत कर रहे हैं.

  • सुरेश कश्यप ने की बजट की तारीफ, 2022 में किया जीत का दावा

पांवटा साहिब के भाटिया पैलेस में दो दिवसीय भाजपा का प्रशिक्षण शिवर चल रहा है, जिसमें दूसरे दिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कई दिशा निर्देश भी दिए. 2022 के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को पहले ही मजबूत बनाया जा रहा है.

  • Women's Day: शिमला समरहिल रेलवे स्टेशन पर पॉइंटमैन पर तैनात पॉइंटवूमेन, तनुजा के इशारे पर चलती है ट्रेन

शिमला कालका ट्रैक के समरहिल रेलवे स्टेशन पर तनुजा पॉइंटमैन के पद पर तैनात हैं. इस ट्रैक पर पॉइंटमैन के पद पर तैनात होने वाली तनुजा पहली महिला हैं. हरियाणा के रोहतक की रहने वाली तनुजा डेढ़ साल पहले रेलवे में पॉइंटमैन के पद पर भर्ती हुईं.

  • पंचायत भवन के निर्माण की जगह बदलने की मांग, ग्रामीणों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

कुल्लू विकासखंड के नवनिर्मित बल्ह-2 ग्राम पंचायत में भवन निर्माण की जगह को बदलने की मांग उठी है. इसे लेकर ग्रामीणों ने कुल्लू बीडीओ को ज्ञापन भी सौंप दिया है. लोगों की मांग है कि पंचायत भवन का निर्माण पिरिडी की जगह कोलीबेहड़ में होना चाहिए.

  • 10 मार्च से फिर मौसम खराब होने की संभावना, वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से बदलेगा मौसम

प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हुई है तो कुछ जगहों पर बर्फ भी गिरी है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से आए बदलाव ने मौसम का रुख बदल रख दिया है. तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इसी के साथ आगामी दिनों में भी मौसम के खराब रहने की संभावना बनी हुई है. हालांकि 8 और 9 मार्च को मौसम साफ रहेगा.

  • पुरानी पेंशन बहाली को लेकर महिला कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, कहा: बजट में CM ने नहीं किया जिक्र

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिमला डीसी ऑफिस के बाहर एनपीएस कर्मचारी संघ के बैनर तले सरकारी महिला कर्मियों ने धरना प्रदर्शन किया. सथ ही सरकार से नई पेंशन स्कीम को वापस लेने के साथ ही पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की.

  • सिरमौर फूड फेस्टिवलः सिरमौरी पारंपरिक व्यंजनों से महका नाहन चौगान

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नाहन के चौगान मैदान में सिरमौर जिला के पारंपरिक व्यंजनों से महक रहा है. महिला समूहों ने कई तरह के उत्पाद बिक्री के लिए फूड फेस्टिवल में प्रदर्शित किए हैं. दो दिनों तक चलने वाले इस सिरमौर फूड फेस्टिवल का शुभारंभ विधायक रीना कश्यप ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details