हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM

By

Published : Mar 4, 2021, 7:06 PM IST

हिमाचल विधानसभा से निलबिंत कांग्रेस विधायकों के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री और विधायक वीरभद्र सिंह गुरुवार को सदन के बाहर धरने पर बैठ गए और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को गतिरोध खत्म करने की नसीहत दी है. वीरभद्र सिंह द्वारा जयराम ठाकुर को बड़ा दिल दिखाकर निलंबन रद्द करने की बात पर पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वीरभद्र सिंह ने क्या कहा मैं इस पर नहीं जाना चाहूंगा.

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH TILL 7 PM
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM

हमने वो दौर भी देखा है जब हमें बसों में भरकर जंगलों में छोड़कर आए थे: सीएम जयराम

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने जयराम ठाकुर को गतिरोध रोकने की दी नसीहत

हिमाचल विधानसभा से निलबिंत कांग्रेस विधायकों के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री और विधायक वीरभद्र सिंह गुरुवार को सदन के बाहर धरने पर बैठ गए और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को गतिरोध खत्म करने की नसीहत दी है.

सड़क से खाई में लुढ़के ट्रक में भड़की आग

निलंबित विधायकों के साथ धरने पर बैठे वीरभद्र सिंह

वीरवार को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भी विधानसभा पहुंचे और निलंबित कांग्रेस विधायकों के साथ धरने पर बैठ गए. कांग्रेस विधायक आज मौन प्रदर्शन कर रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सीएम जयराम ठाकुर से मिलने सदन में भी जा सकते हैं. पिछले कई दिनों से चल रहे गतिरोध को खत्म करने को लेकर भी बात कर सकते हैं.

ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स: छोटे शहरों में रहने के लिहाज से शिमला नंबर वन

भारत सरकार ने ईज़ ऑफ लिविंग सूचकांक जारी किया है. इस सूचकांक के तहत कुल 111 शहरों की रैंकिंग जारी की गई है. इस सूचकांक में 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में बेंगलुरु पहले, पुणे दूसरे और अहमदाबाद तीसरे स्थान पर है. जबकि 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में शिमला पहले और भुवनेश्वर दूसरे नंबर पर हैं.

विपक्ष को CM जयराम की दो टूक

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विपक्ष से दो टूक कहा है कि विपक्ष अपनी गलती स्वीकर करे और राज्यपाल से माफी मांगे. बजट सत्र के पहले दिन जो भी हुआ वो दुखद है और इसके लिए कांग्रेस को राज्यपाल के पास जाकर दुख प्रकट करना चाहिए.

सीएम जयराम ठाकुर ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है. विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार और ठियोग से माकपा विधायक राकेश सिंघा को भी कोरोना वैक्सीन दी गई.

सीएम जयराम ठाकुर कंगना रनौत को लेकर दिया बड़ा बयान

सीएम जयराम ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है. कंगना ने महाराष्ट्र में चल रहे कोर्ट के मामलों को हिमाचल शिफ्ट करने की इच्छा जाहिर की है. इस पर सीएम जयराम ने कहा कि यह एक कानूनी प्रक्रिया है. इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा. यदि जरूरत हुई तो हिमाचल सरकार कंगना रानौत को आवश्यक सुरक्षा उपलब्ध करवाएगी.

पांवटा साहिब में पति ने पत्नी की हत्या

पांवटा साहिब के पुरुवाला में एक एक प्रवासी व्यक्ति ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी. आरोपी ने लाश को दो दिन तक पेटी में छिपाकर रखा था. पड़ोसियों की शिकायत पर हत्या का खुलासा हुआ

हमीरपुर में 2 साल में कचरे से तैयार की 25 क्विंटल खाद

नगर परिषद हमीरपुर के कूड़ा संयंत्र प्लांट बजूरी में पिछले 8 साल से कचरे से खाद तैयार की जा रही है. इसके लिए बाकायदा लाखों रुपए की मशीनरी स्थापित की गई है. जिसके माध्यम से कचरे को खाद में तब्दील किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details