हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM - Virbhadra Singh

निलंबित विधायकों के साथ धरने पर बैठे वीरभद्र सिंह, सीएम से भी मुलाकात कर सकते हैं, सीएम जयराम ठाकुर ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, जरूरत हुई तो कंगना को आवश्यक सुरक्षा उपलब्ध करवाएगी सरकार: जयराम ठाकुर, विपक्ष को CM जयराम की दो टूक: 'अपनी गलती स्वीकार करो और राज्यपाल से माफी मांगो', यहां पढ़ें 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Photo
फोटो

By

Published : Mar 4, 2021, 3:05 PM IST

  • निलंबित विधायकों के साथ धरने पर बैठे वीरभद्र सिंह, सीएम से भी कर सकते हैं मुलाकात

वीरवार को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भी विधानसभा पहुंचे और निलंबित कांग्रेस विधायकों के साथ धरने पर बैठ गए. कांग्रेस विधायक आज मौन प्रदर्शन कर रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सीएम जयराम ठाकुर से मिलने सदन में भी जा सकते हैं. पिछले कई दिनों से चल रहे गतिरोध को खत्म करने को लेकर भी बात कर सकते हैं.

  • सीएम जयराम ठाकुर ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है. विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार और ठियोग से माकपा विधायक राकेश सिंघा को भी कोरोना वैक्सीन दी गई.

  • जरूरत हुई तो कंगना को आवश्यक सुरक्षा उपलब्ध करवाएगी सरकार: जयराम ठाकुर

सीएम जयराम ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है. कंगना ने महाराष्ट्र में चल रहे कोर्ट के मामलों को हिमाचल शिफ्ट करने की इच्छा जाहिर की है. इस पर सीएम जयराम ने कहा कि यह एक कानूनी प्रक्रिया है. इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा. यदि जरूरत हुई तो हिमाचल सरकार कंगना रानौत को आवश्यक सुरक्षा उपलब्ध करवाएगी.

  • विपक्ष को CM जयराम की दो टूक: 'अपनी गलती स्वीकार करो और राज्यपाल से माफी मांगो'

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विपक्ष से दो टूक कहा है कि विपक्ष अपनी गलती स्वीकर करे और राज्यपाल से माफी मांगे. बजट सत्र के पहले दिन जो भी हुआ वो दुखद है और इसके लिए कांग्रेस को राज्यपाल के पास जाकर दुख प्रकट करना चाहिए.

  • मरीजों को अब नहीं होगी परेशानी, DDU में जल्द मिलेगी लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की सुविधा

डीडीयू अस्पताल में लेप्रोस्कोपी सर्जरी की सुविधा जल्द ही शुरू होने वाले हैं. डीडीयू एमएस डॉ. रमेश चौहान ने बताया कि अब सर्जरी आधुनिक तरीके से की जाती है. लेप्रोस्कोपिक सर्जरी चिकित्सा की अत्याधुनिक पद्धति है.

  • विधायक के गांव में नहीं पहुंचा विकास! 25 साल से गौशाला में रह रहा यह परिवार

विकास खंड संगड़ाह की माइना पंचायत में एक बुजुर्ग दंपत्ति बीते 25 सालों से पशुओं के साथ एक झोंपड़ी में रह रहा है. समाज सेवी संजीव शर्मा ने मौके पर पहुंच कर प्रशासन के सामने यह मामला ध्यान में लाया. साथ ही अपने स्तर पर इस परिवार की मदद करने का भी आश्वासन दिया.

  • हमीरपुर: एचआरटीसी डिपो में ट्रेनिंग शुरू, 37 चालक सीख रहे ड्राइविंग के गुण

एचाआरटीसी डिपो के ड्राइविंग प्रशिक्षण में पास चालकों की ट्रेनिंग शुरू हो गई है. चालकों को एक महीने तक बस की ट्रेनिंग और यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद चालकों को विभिन्न डिपुओं में ज्वाइनिंग दी जाएगी.

  • प्राचीन एकादश रूद्र मंदिर में 5 मार्च से शुरू होगा अखंड जाप, DC मंडी करेंगे शुभारंभ

ब्यास नदी के घाट पर स्थित प्राचीन एकादश रूद्र मंदिर में शिवरात्रि महोत्सव के एक सप्ताह पूर्व ओम नमः शिवाय का अखंड जाप किया जाएगा. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर पांच मार्च को सुबह नौ बजे दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ करेंगे.

  • शहर में लगे CCTV कैमरों की मैपिंग करेगी हमीरपुर पुलिस, बैठक में लिया फैसला

हमीरपुर में पुलिस पब्लिक एसोसिएशन की बैठक आयोजित की. इस दौरान जिलाभर में सीसीटीवी कैमरों के संचालन को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. मैपिंग के दौरान यह पता भी लगाया जाएगा कि सीसीटीवी कैमरा किससे माध्यम से लगाए गए हैं.

  • कसमल की तस्करी पर शिकंजा, 3 लोग गिरफ्तार

चंबा में वन विभाग ने कसमल पौधे की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. विभाग ने 20 क्विंटल कसमल की खेप भी बरमाद की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details