हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM - earthquake lahaul spiti

लाहौल स्पीति के उपायुक्त पंकज राय ने लाहौल घाटी के पंचायत प्रधान, सचिव व अन्य जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित करते हुए कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर को देखते हुए सभी को एहतियात बरतने की आवश्यकता है. पढ़ें सुबह 11 बज तक की खबरें.

top news
top news

By

Published : Apr 3, 2021, 11:04 AM IST

कोविड नियमों का पालन करें लाहौल आने वाले पर्यटक, नहीं तो होगी कार्रवाई: डीसी

लाहौल स्पीति के उपायुक्त पंकज राय ने कहा कि कोविड के मामले फिर से कई क्षेत्रों में बढ़ना शुरू हुए हैं और कोविड नियमों की तरफ हमें विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि अभी तक लाहौल-स्पीति कोरोना मुक्त है. ऐसे में लाहौल घाटी में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सभी को कोविड नियमों का पालन, मास्क का प्रयोग, सामाजिक दूरी, हर गाड़ी में सेनिटाइजर की व्यवस्था आवश्यक है.

पूर्व विधायक पर भाजपा पार्षदों का पलटवार, कहा: सिर्फ अपने चहेतों के विकास से है वास्ता

बद्दी में शहरी भाजपा ने दून के पूर्व विधायक और उनके परिवार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दून के पूर्व विधायक रामकुमार चौधरी को सत्ता से बाहर हुए साढ़े तीन साल से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन अभी भी वह अपने आप को विधायक ही समझते हैं. यह उनकी नादानी और बौखलाहट को दर्शाता है.

हिमाचल में फिर कांपी धरती, लाहौल-स्पिति में देर रात महसूस किए झटके

प्रदेश के लाहौल-स्पीति में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3 मापी गई है. भूकंप आधी रात को 12 बजकर 10 मिनट पर आया है.

चंबा में मटर की बंपर पैदावार, किसानों के खिले चेहरे

चंबा की चुराह विधानसभा में इस बार मटर की बंपर फसल हुई है. कोरोना काल में किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा. अब कोरोना काल के 1 साल बाद जब चीजें सामान्य होने लगी हैं तो मटर की बंपर फसल से किसान काफी खुश हैं. किसानों को अब अपनी फसल का सही दाम भी मिल रहा है.

रियलिटी चेक: हमीरपुर में नहीं हो रहा कोरोना नियमों का पालन, नो मास्क नो सर्विस अभियान फेल!

हमीरपुर में कोरोना वायरस के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. यहां लोग सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रहे जिस वजह से मामलों में लगातार बढ़ोतरी सामने आ रही है.

कांगड़ा के रहने वाले राकेश हरिद्वार के महाकुंभ में गरीबों को करा रहे भोजन

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के रहने वाले राकेश हरिद्वार में लंगर लगाकर गरीबों को भोजन करा रहे हैं. उन्होंने अपने माता-पिता की याद में लंगर सेवा शुरू की है. राकेश 7 मार्च से ही हरिद्वार में अलग-अलग जगहों पर लंगर लगाकर गरीबों को भोजन करा रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री मोहन लाल का निधन, CM जयराम ठाकुर ने जताया शोक

चंबा जिला से सबंध रखने वाले पूर्व आयुर्वेद एवं पशु पालन मंत्री मोहन लाल का आज निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे. पूर्व आयुर्वेद एवं पशु पालन मंत्री मोहन लाल के निधन पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, विस उपाध्यक्ष हंसराज और डलहौजी की विधायक आशा कुमारी समेत कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.

पूर्व मंत्री मोहन लाल के निधन पर धूमल ने जताया दुःख, कहा: चंबा के लोगों ने खो दिया बड़ा नेता

चंबा जिला से सबंध रखने वाले पूर्व आयुर्वेद एवं पशु पालन मंत्री मोहन लाल का आज निधन हो गया. उनकी मौत पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने गहरा दुख जताया है.

बस चलाते हुए आया हार्ट अटैक, मरने से पहले कई लोगों की जान बचा गया ड्राइवर

राष्ट्रीय राज्य मार्ग सतोन से पांवटा की ओर आ रही निजी बस के चालक को चलती बस में अचानक सीने में दर्द उठा और चालक बेहोश हो गया. चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को झाड़ियों की तरफ मोड़ दिया और बस सड़क के किनारे झाड़ियों में घुस गई. झाड़ियों के कारण बस रुक गई और बड़ी हादसा होने से बच गया.

मंडी नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, कौल सिंह ने सरकार को घेरा

कौल सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को घेरते हुए कहा कि सीएम ने इस बार अपना चौथा बजट पेश किया, लेकिन धरातल पर कहीं भी काम नहीं हो रहे हैं. चुनावी घोषणा पत्र में बीजेपी विकास कार्यों की बात कर रही है, वह सब कांग्रेस पार्टी की देन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details