हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM - Shimla Yug murder case

हिमाचल प्रदेश सरकार की कैबिनेट मीटिंग राज्य सचिवालय शिमला में (JAIRAM CABINET MEETING) शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कल ही कैबिनेट बैठक के लिए दिल्ली से लौटे हैं. कैबिनेट मीटिंग में 20 से अधिक ऐजेंडे तय किए गए हैं. वहीं, आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश के राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना को लेकर चर्चा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी की मीटिंग का समय दोपहर बाद साढ़े बारह बजे रखा गया है. ऐसे में कैबिनेट मीटिंग दो घंटे ही चलेगी. बाद में प्रधानमंत्री की मीटिंग की अवधि के अनुसार कैबिनेट फिर से चर्चा के लिए जुड़ेगी.

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की खबरें

By

Published : Apr 27, 2022, 11:14 AM IST

हिमाचल कैबिनेट की बैठक शुरू, 20 से अधिक एजेंडों पर होगी चर्चा:हिमाचल प्रदेश सरकार की कैबिनेट मीटिंग राज्य सचिवालय शिमला में (JAIRAM CABINET MEETING) शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कल ही कैबिनेट बैठक के लिए दिल्ली से लौटे हैं. कैबिनेट मीटिंग में 20 से अधिक ऐजेंडे तय किए गए हैं. वहीं, आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश के राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना को लेकर चर्चा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी की मीटिंग का समय दोपहर बाद साढ़े बारह बजे रखा गया है. ऐसे में कैबिनेट मीटिंग दो घंटे ही चलेगी. बाद में प्रधानमंत्री की मीटिंग की अवधि के अनुसार कैबिनेट फिर से चर्चा के लिए जुड़ेगी.

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सतर्क हुआ आईजीएमसी प्रशासन, अब ऑपरेशन से पहले COVID टेस्ट अनिवार्य:देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. हिमाचल की बात करें तो यहां भी पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की (Corona cases in Himachal) गई है. वहीं, राजधानी शिमला में अभी कोरोना के मामले ज्यादा नहीं है, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आईजीएमसी अस्पताल अब सतर्क हो गया है. आईजीएमसी प्रशासन ने दोबारा से ऑपरेशन से पहले कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य कर दिया है.

हिमाचल कांग्रेस का पावर सेंटर फिर से Holly Lodge शिफ्ट, पार्टी में अब 'रानी' युग:हिमाचल कांग्रेस में संगठन व सत्ता का पावर सेंटर होली लॉज ही रहा. अब प्रतिभा सिंह के (Holly Lodge shimla) प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करने का वैन्यू भी होली लॉज ही चुना है. ये एक तरह का संकेत है कि होली लॉज से ही संगठन की गतिविधियों की रूपरेखा तय होगी. ये सांकेतिक कदम बड़ा अहम है. इसके कई मनोवैज्ञानिक पक्ष हैं.

1998 में सक्रिय राजनीति में आई थीं प्रतिभा सिंह, ऐसा रहा अब तक का सफर:कांग्रेस आलाकमान ने प्रतिभा सिंह को हिमाचल कांग्रेस की कमान (himachal congress president Pratibha Singh) सौंपी है. आइए जानते हैं कि कैसा रहा प्रतिभा सिंह का राजनीतिक सफर....

शिमला: एचआरटीसी की ढली वर्कशॉप में लगी आग, एक बस जलकर राख:एचआरटीसी की ढली वर्कशॉप में आग लगने का मामला (Fire Breaks Out In HRTC Dhali Workshop) सामने आया है. आग लगने से वर्कशॉप में खड़ी परिवहन निगम की एक पुरानी बस जल गई. पढ़ें पूरी खबर...

प्रतिभा सिंह बनीं हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष, सुक्खू होंगे कैम्पेन कमेटी के चेयरमैन:प्रतिभा सिंह हिमाचल कांग्रेस की नई अध्यक्ष (himachal congress president Pratibha Singh) बन गई हैं. सुखविंद्र सिंह सुक्खू को कैम्पेन कमेटी का चेयरमैन (Sukhwinder Singh Sukhu campaign committee chairman) बनाया गया है. आलाकमान की ओर से मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना के अनुसार मुकेश अग्निहोत्री नेता प्रतिपक्ष ही रहेंगे.

'रानी' प्रतिभा सिंह को हिमाचल कांग्रेस की कमान, मां भीमाकाली का आशीर्वाद लेने पहुंचीं रामपुर:हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद 'रानी' प्रतिभा सिंह देर शाम रामपुर (pratibha singh reached rampur) पहुंचीं. नई जिम्मेदारी शुरू करने से पहले प्रतिभा सिंह माता भीमाकाली का आशीर्वाद लेने रामपुर पहुंची हैं. इस दौरान रामपुर में भारी तादाद में कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई भी दी.

पांवटा साहिब पहुंचने पर केंद्रीय हाटी समिति की टीम का भव्य स्वागत, निकाली गई रैली:पांवटा साहिब पहुंचने पर केंद्रीय हाटी समिति की टीम का भव्य स्वागत किया गया. गलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दावा किया कि सिरमौर जिले के गिरि पार क्षेत्र के हाटी समुदाय के लोगों को जनजातीय दर्जा (Haati community get tribal status) दिए जाने की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने के रास्ते की सभी अड़चने दूर कर दी गई हैं. ऐसे में मंगलवार को पांटवा साहिब पहुंचने पर केंद्रीय हाटी समिति की टीम का भव्य स्वागत किया गया.

सुखविंद्र सिंह सुक्खू बने कांग्रेस कैंपेन कमेटी के चेयरमैन, पहले राजा वीरभद्र संभालते थे ये जिम्मा:हमीरपुर से ताल्लुक रखने वाले प्रदेश के कद्दावर कांग्रेसी नेता सुखविंद्र सिंह सुक्खू को (Sukhvinder Singh Sukhu) हाईकमान ने आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत कैंपेन कमेटी का चेयरमैन बनाया है. यह बड़ी (Himachal Congress Campaign Committee) जिम्मेदारी मिलने के बाद वह टिकट आवंटन की स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य होंगे. सुखविंद्र सिंह सुक्खू को संगठन में लगभग 30 साल का अनुभव है. 8 साल तक एनएसयूआई, 10 साल तक युथ कांग्रेस और 6 साल तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे.

युग हत्याकांड: सजा-ए-मौत के पुष्टिकरण पर हाईकोर्ट में 13 जून को अंतिम सुनवाई:युग हत्याकांड में दोषियों के मृत्युदंड पर सुनवाई 13 जून को निर्धारित (final hearing in Shimla Yug murder case) की गई है. मामला सत्र न्यायाधीश की ओर से रेफरेंस के तौर पर हाईकोर्ट के समक्ष रखा गया है. इस मामले में तीनों दोषियों ने भी अपील के माध्यम से सत्र न्यायाधीश के फैसले को चुनौती दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details