पांगी घाटी को जिला मुख्यालय चंबा से जोड़ने वाले साच पास मार्ग को बहाल करने कार्य जोरों पर है. लोक निर्माण विभाग के बेलदार, मशीन ऑपरेटर, जेई, सहित करीब 30 कर्मचारी 14,500 फीट की ऊंचाई पर 30 से 40 फीट ऊंची बर्फ की दीवारों को काटकर साच पास मार्ग को बहाल करने में जुटे हैं.
- आफत की बारिश! खेतों में घुसा पानी, फसलों को हुआ नुकसान
तलाड़ा क्षेत्र में भारी बारिश से मटर, टमाटर और गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है. तलाड़ा पंचायत के प्रधान मोहर सिंह ने कहा कि खेतीबाड़ी इस क्षेत्र के लोगों की आय का मुख्य साधन है. भारी बारिश से बाईला, धारा, कंढा, शैलेश, बिट्टू कंढा, बिहाली, टिपरी धार और सापंरी आदि गांव के खेतों में मलबा आ गया है. बारिश से उनकी सारी मेहनत पर पानी फिर गया है.
- हादसों पर लगेगी लगाम! यमुना घाट पर लगाई गई लोहे की चेन
उपमंडल पांवटा साहिब स्थित यमुना घाट पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 15 लोहे के चेन लगवाई गई है. यहां आरती के लिए विशेष इंतजाम किया जाएगा. साफ-सफाई का भी ध्यान रखा जाएगा. यहां पर दो बोर्ड भी लगाए जाएंगे ताकि पर्यटको और श्रद्धालुओं को यमुना नदी की गहराई का पता चल सके.
- ऊना में 466 ग्राम चरस के साथ एक शख्स को पुलिस ने पकड़ा, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
बहडाला अबादा-बराना रोड पर पुलिस ने एक युवक को चरस की खेप के साथ दबोचा है. युवक के पास से 466 ग्राम चरस बरामद की गई है. आरोपी की पहचान जनकौर निवासी संजय कुमार के रूप में की गई है.
- वन मंत्री की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की हुई बैठक, दिए ये निर्देश
नूरपुर में रोगी कल्याण समिति की गवर्निंग बॉडी की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए वन मंत्री राकेश पठानिया ने अस्पताल में पानी की समुचित व्यवस्था बनाए रखने के लिए जल शक्ति विभाग को स्टोरेज क्षमता को बढ़ाने के लिए जरूरी कदम उठाने के भी निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- IGMC में पित्त की नली के कैंसर का हुआ सफल ऑपरेशन