हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM - मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना
जिला किन्नौर में दो दिनों से बारिश जारी हैं, जिसके चलते जिला के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. जिला के कल्पा में तापमान माइन्स 8 डिग्री नीचे गिरा है. जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्र कल्पा, छितकुल, रकच्छम, हंगरनग घाटी, भावा घाटी, नेसङ्ग, आसरंग, लिप्पा में 6 इंच के आसपास बर्फबारी की सूचना मिली है. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की खबरें.
top news