नो इफ, नो बट: भाजपा को ले डूबा ओवर कॉन्फिडेंस, पहली बार रुका जयराम का विजय रथ
प्रदेश में नगर निगम चुनाव में भाजपा मंडी और धर्मशाला पर दर्ज कर पाई. वहीं, कांग्रेस सोलन और पालमपुर पर जीत का परचम लहरा पाई है. वहीं, प्रदेश में बाई-इलेक्शन की बात करें तो यहां भाजपा के अच्छे मार्जिन से जीत हासिल करने से भाजपा प्रदेश नेतृत्व का कॉन्फिडेंस आसमान पर पहुंच गया था. शायद यहीं वजह है कि भाजपा को सोलन और पालमपुर में हार का सामना करना पड़ा है.
सीएम के गृह जिला में 15 वार्डों में से 11 पर भाजपा काबिज, कांग्रेस के खाते में आई 4 सीटें
मंडी नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी ने जीत का परचम लहराया है. यहां पहली बार हुए चुनावों में 15 वार्डों में से भाजपा ने 11 वार्डों पर जीत दर्ज की है. वह, कांग्रेस के खाते में चार ही सीटें आई है.
राणा के चक्रव्यूह के आगे सोलन में नहीं चला BJP के दो-दो डॉक्टर्स का जादू, काम नहीं आई CM की अपील
सोलन नगर निगम में कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत के साथ 9 सीट जीतकर नगर निगम की सरदारी अपने नाम कर ली है. सोलन नगर निगम के 17 वार्डो में से 9 सीट पर कांग्रेस, 7 सीट पर भाजपा ने और 1 सीट पर निर्दलीय ने कब्जा किया है.
पहली नगर निगम सोलन में कांग्रेस के होंगे महापौर-उपमहापौर, 9 सीटों पर किया कब्जा
सोलन नगर निगम के चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. 17 वार्डों में हुए चुनाव में बीजेपी को महज सात सीटों पर संतोष करना पड़ा. जबकि कांग्रेस ने 9 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया है.
नाबालिग से दुराचार के आरोपी को उम्र कैद की सजा, 24 गवाहों ने दर्ज कराए थे बयान
हमीरपुर में नाबालिग से दुराचार करने के दोषी को न्यायालय ने आजीवन कारावास के साथ साथ जुर्माने की सजा सुनाई है. बुधवार को स्पेशल जज हमीरपुर की अदालत में यह फैसला सुनाया गया. गवाहों और तथ्यों के आधार पर न्यायालय ने राजेंद्र कुमार को दोषी करार दिया.
निगम चुनाव: धर्मशाला में बीजेपी की बची 'लाज', मामूली अंतर से चूकी कांग्रेस