हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 11 am

कर चोरी के एक मामले में भाजपा विधायक के सभी बैंक खाते सीज कर दिए गए हैं. प्रदेश की पंचायतों में पंचायत सचिवालय शुरू होंगे. इसके लिए केंद्र से 200 करोड़ रुपये के एक प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की खबरें.

top news
top news

By

Published : Mar 2, 2021, 11:02 AM IST

कर चोरी मामले में बड़ी कार्रवाई, बीजेपी विधायक के सभी बैंक खाते सीज

कर चोरी के एक मामले में भाजपा विधायक के सभी बैंक खाते सीज कर दिए गए हैं. सीजीएसटी के अधिकारियों की जांच में करीब नौ करोड़ रुपये का सर्विस टैक्स बना, जिसे विधायक की ओर से जमा नहीं कराया गया था. कर चोरी की पुष्टि होने के बीच विधायक ने केंद्र सरकार की विश्वास स्कीम के तहत भी आवेदन किया लेकिन शर्तें पूरी न करने की वजह से उन्हें राहत नहीं मिल सकी.

पंचायतों में जल्द शुरू होंगे पंचायत सचिवालय, केंद्र से 200 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी

प्रदेश की पंचायतों में पंचायत सचिवालय शुरू होंगे. इसके लिए केंद्र से 200 करोड़ रुपये के एक प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है. प्रदेश में हर पंचायत को लोकमित्र केंद्र से जोड़ा जा रहा और आने वाले समय में पंचायत सचिवालय भी लोकमित्र केंद्र की तरह ही काम करेंगे, लेकिन उनमें लोगों को दी जाने वाली ऑनलाइन सुविधा मौजूदा लोकमित्र केंद्रों से सस्ती होगी.

कुल्लू: कंधे पर स्कूटी उठाए शख्स का वीडियो वायरल

जिला कुल्लू में एक शख्स का कंधे पर स्कूटी उठाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है. कुछ यूजर्स इसे पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से जोड़कर देख रहे हैं.

बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा: राज्यपाल से दुर्व्यवहार करने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई

हिमाचल विधानसभा में बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के किए गए कांग्रेस के व्यवहार पर किन्नौर बीजेपी ने निशाना कांग्रेस पर निशाना साधा है. हकीम नेगी ने कहा कि प्रदेश के अंदर कांग्रेस पार्टी का ग्राफ हरदिन गिरता जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हार का गुस्सा जगह-जगह उतारने में लगी हुई है. हालही में प्रदेश के राज्यपाल के साथ विधानसभा के अंदर कांग्रेस के नेताओं ने अभद्र व्यवहार करना व उनका रास्ता रोकना उनकी गलत मानसिकता को दर्शाता है.

चलती बस का दरवाजा खुलने से दो लड़कियां गिरी बाहर, 1 की मौत...एक जख्मी

बागीपुल के साथ चलती निजी बस की खिड़की खुलने से दो लड़कियां बाहर गिर गई. हादसे में एक की मौत और एक लड़की गम्भीर रूप से घायल है. डीएसपी आनी रविन्द्र नेगी ने घटना की पुष्टि की है.

बीबीएमबी विस्थापितों की लड़ाई लड़ेंगी जबना चौहान, PM को लिखा पत्र

ओरिएंटल फाउंडेशन की संस्थापक जबना चौहान भाखड़ा ब्यास सतलुज लिंक परियोजना के विस्थापितों के हकों की लड़ाई लड़ेगी. इसके चलते उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विस्थापितों की समस्याओं के समाधान के लिए एक पत्र भेजा है.संस्था ओरिएंटल फाउंडेशन की संस्थापक जबना चौहान ने BBMB से विस्थापितों हुए लोगों की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

विधानसभा में हुए हंगामे पर तल्ख हुई भाजपा, विपक्ष पर साधा निशाना

हिमाचल विधानसभा में हुए हंगामे को लेकर भाजपा विपक्ष पर तल्ख हो गई है. म कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुकेश अग्निहोत्री ने तो अपने घर के बुजुर्गों का सम्मान नहीं किया तो उनसे प्रदेश के प्रथम नागरिक राज्यपाल के सम्मान की आशा करना बेमानी होगा. वहीं, नेता विपक्ष की ओर से सीएम के आदेश पर भाजपा ने गुंडागर्दी के ब्यान पर पलटवार करते हुए राम कुमार ने आरोपों को निराधार बताया.

हिमाचल प्रदेश को केंद्र की बड़ी सौगात, रेल मंत्री ने कही ये बड़ी बात

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हिमाचल प्रदेश को सौगात बड़ी दी है. कालका शिमला रेल लाइन पर तीखे मोड़ों की स्टडी के बाद री-अलाइनमेंट की संभावना को देखते हुए बजट दिया जाएगा. पीयूष गोयल ने कहा कि बीते एक साल में 110 करोड़ टन माल की ढुलाई की गई है.

ग्राम पंचायत गलोड़ के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीसी से की मुलाकात, रखी ये मांग

डीसी हमीरपुर से ग्राम पंचायत गलोड़ खास के प्रधान संजीव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के रास्तों की हालत काफी बदतर है. ग्रामीणों ने मांग की है कि राशि को स्थानांतरित करके वार्ड नंबर-5 के सराहकड़ गांव के लिए किया जाए, ताकि यहां पर लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान हो सके.

जावेद अख्तर मानहानि केस : कंगना रनौत के खिलाफ जमानती वारंट जारी

जावेद अख्तर द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे में कंगना रनौत के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया है. अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने एक फरवरी को रनौत को समन जारी कर एक मार्च को अदालत के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया था. रनौत के सोमवार को पेश ना होने के बाद अदालत ने उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details