हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM - हिमाचल की सुर्खियों पर नजर

कोरोना संक्रमण के मामले और चार शहरों में लगाए गए नाइट कर्फ्यू पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा सावधानियां बरतने के साथ बंदिशे भी लगाना जरूरी. वहीं, प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने केंद्र सरकार का जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के लिए 326 करोड़ रुपये की राशि जारी करने के लिए आभार व्यक्त किया है. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten news of himachal pradesh till 11 am
हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM

By

Published : Nov 28, 2020, 11:02 AM IST

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सावधनियों के साथ बंदिशें लगाना जरूरी

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल का कहना है कि जिन-जिन जिलों में ज्यादा कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं वहां पर नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. पूरे प्रदेश में लॉकडाउन को लेकर अभी सरकार विचार नहीं कर रही है, लेकिन सावधानी बरतने के लिए पाबंदी लगाना बहुत जरूरी है.

तकनीकी शिक्षा मंत्री ने विकास कार्यों में तेजी लाने के आदेश

काजा उपमंडल में साडा की बैठक तकनीकी शिक्षा डॉ. रामलाल मारकंडा की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान तकनीकी शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों से सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने के कार्यों में बारे में फीडबैक ली. बैठक के दौरान काजा में साइन बोर्ड लगाने, कूड़ेदान स्थापित करने के बारे में में जानकारी ली.

CM ने जल जीवन मिशन के तहत राशि जारी करने पर केंद्र सरकार जताया आभार

प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने केन्द्र सरकार का जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के लिए 326 करोड़ रुपये की राशि जारी करने के लिए आभार व्यक्त किया है. सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि चार किश्तें के तहत राशि जारी की है. इसमें हर किश्त के तहत 81.5 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं.

BJP के पतन का कारण बनेंगे अन्नदाता, सामने आया किसान विरोधी चेहरा: कुलदीप राठौर

किसान आंदोलन पर पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों के साथ जो बीजेपी बर्ताव कर रही है, उससे बीजेपी का किसान विरोधी चेहरा सामने आया है. किसान विरोधी उनकी नीतियों ने आज देश के किसानों को अपनी आवाज उठाने के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर कर दिया है. सरकार आज किसानों को फिर से गुलाम बनाने के प्रयास कर रही है.

दुनिया के टॉप मोस्ट वैज्ञानिकों में डॉ. महावीर सिंह का नाम, बढ़ाया हिमाचल का गौरव

एचपीयू के प्रोफेसर महावीर सिंह (कॉमनवेल्थ फेलो) को स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय ने दुनिया के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में शामिल किया है. बता दें कि अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने हाल ही में एक सूची जारी की है, जिसमें विभिन्न विषयों में सबसे बेहतर काम करने वाले वैज्ञानिकों के नाम शामिल है.

एक देश एक चुनाव बेहतर, इससे होगा देश का विकास: शांता कुमार

पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक देश एक चुनाव का सुझाव महत्वपूर्ण है. भारत की आज की स्थिति में ये कदम आवश्यक और लाभदायक है. पूर्व सांसद ने राजनीतिक दलों से इस सुझाव को जल्द स्वीकार करने की अपील की है.

राज्यसभा में टिकट दिलाने के नाम पर ठगी का आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

पुलिस थाना धर्मशाला की टीम ने राज्यसभा में टिकट दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से बरामद गाड़ी को भी धर्मशाला लाया गया है

हिमाचल में बर्फबारी के बाद खिली धूप, 3 दिसम्बर तक साफ रहेगा मौसम

शिमला सहित प्रदेश भर में बर्फबारी के बाद शुक्रवार को धूप खिली रही. इससे बाजारों में दिन भर चहल-पहल रही. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह में बताया कि 3 दिसंबर हिमाचल प्रदेश में कहीं भी बारिश और बर्फबारी नहीं होगी और मौसम पूरी तरह साफ बना रहेगा.

शीत कालीन सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक, अब सरकार लेगी अंतिम फैसला

प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना के बढ़ते मामले के चलते हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीत कालीन सत्र आगे टल सकता है. प्रदेश विधानसभा का शीत सत्र धर्मशाला हो या शिमला इसके बारे में प्रदेश सरकार निर्णय लेगी. सर्वदलीय बैठक में हुए फैसले के अनुसार विधानसभा सत्र को लेकर सरकार पर छोड़ा फैसला. अब सत्र के लेकर अंतिम फैसला प्रदेश कैबिनेट में होगा.

प्रदेश में 1 दिसंबर से खुलेंगे पैरामेडिकल-मेडिकल कॉलेज, कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर मिलेगी एंट्री

प्रदेश में शादियों, त्योहारों और राजनीतिक जनसभाओं से कोरोना तेज रफ्तार से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने कहा कि सरकार लोगों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर है. स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर किसी भी तरह की कोई कमी नहीं है. अस्पतालों में बिस्तरों की कोई कमी नहीं है. कोरोना के प्रति सरकार बेहद गंभीर है. सरकार दिन रात काम कर हर तरह के प्रयास कर रही है. स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 1 दिसंबर से मेडिकल कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज 100 फीसदी स्टाफ के साथ खुल जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details