हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 1 PM - यशपाल शर्मा का निधन

हिमाचल प्रदेश के नए राज्यपाल के रूप में राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने शपथ ग्रहण कर ली है. मनाली लेह मार्ग को बीआरओ (Border Roads Organisation) वाहनों की आवाजाही के लिए मंगलवार को खोल दिया गया है. हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में हुई भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. प्रदेश में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मूसलाधार बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. प्रदेश में 16 जुलाई तक मौसम खराब रहेगा. पढ़ें दोपहर एक बजे तक की बड़ी खबरें.

top-ten-news-of-himachal-pradesh
फोटो.

By

Published : Jul 13, 2021, 1:03 PM IST

Updated : Jul 13, 2021, 2:26 PM IST

हिमाचल के नए राज्यपाल के रूप में राजेंद्र विश्वनाथ ने ली शपथ, बोले: सरकार के साथ करूंगा पूरा सहयोग

हिमाचल प्रदेश के नए राज्यपाल के रूप में राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने शपथ ग्रहण कर ली है. उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ प्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश आर मलिमथ ने दिलवाई. शपथ ग्रहण के बाद राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि मैं प्रदेश सरकार के साथ पूरा सहयोग करूंगा. यहां की सरकार बेहतर कार्य कर रही है.

बहाल हुआ मनाली लेह सड़क मार्ग, SH-26 जंगल कैंप और मडग्रान नाले के पास अभी भी बाधित

मनाली लेह मार्ग को बीआरओ (Border Roads Organisation) वाहनों की आवाजाही के लिए मंगलवार को खोल दिया गया है. भूस्खलन और बढ़ते जल स्तर के कारण उदयपुर से किलाड़ तक की सड़क अभी भी जंगल कैंप नाला और मडग्रान नाले के पास बंद है. लोगों को इस रूट पर यात्रा ना करने की सलाह दी गई है.

हिमाचल में भारी बारिश के चलते 2 लोगों की मौत, 10 लापता

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में हुई भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. प्रदेश में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मूसलाधार बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. प्रदेश में 16 जुलाई तक मौसम खराब रहेगा. आज प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. विभाग की ओर से चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, बिलासपुर, सिरमौर भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य यशपाल शर्मा का हार्ट अटैक से निधन

1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य और पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. यशपाल शर्मा ने भारत के लिए कुल 37 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने करीब 34 की औसत से 1606 रन बनाए थे. वहीं, कुल 42 वनडे मैच में यशपाल शर्मा ने 883 रन बनाए थे.

  • पानी के तेज बहाव में बह गई थी 9 साल की बच्ची, नगरोटा से कुछ दूरी पर युवाओं को मिला शव

धर्मशाला में पानी के तेज बहाव में एक 9 साल की बच्ची बह गई थी. दिन भर उसका रेस्क्यू किया गया, लेकिन बच्ची कहीं नहीं मिली. वहीं, शाम के समय युवाओं को नगरोटा से कुछ दूरी पर बच्ची का शव मिला.

  • त्रियुंड में करीब 80 लोगों का रेस्क्यू, भूस्खलन के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित

उपायुक्त डॉ निपुण जिंदल ने कहा कि कांगड़ा जिला में भारी बारिश के चलते राहत और पुनर्वास के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही नुकसान का आंकलन तैयार करने के लिए भी कहा गया है, ताकि प्रभावितों को तुरंत प्रभाव से राहत दी जा सके. उन्होंने बताया कि त्रियुंड में अस्सी के करीब लोगों को बचाकर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है.

  • भारी बारिश के कारण पठानकोट-जोगिन्दर नगर रेल मार्ग पर ब्रेक, ट्रैक पर जगह-जगह मलबा और पानी

हिमाचल में भारी बारिश के चलते पठाकोट-जोगिंदर नगर रेलवे मार्ग को भी रोक दिया गया है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक टैक्र पर जगह-जगह पानी और मलबा आने के कारण रोक लगाई गई है.

  • मंडी में भारी बारिश से 47 विद्युत ट्रांसफार्मर व 5 सड़कें प्रभावित, डीसी ने लोगों से की ये अपील

बारिश के कारण जिला मंडी में कुछ जगहों पर विद्युत सेवाएं और सड़कें प्रभावित हुई हैं. इन सेवाओं को पुनः बहाल करने के लिए विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मशीनरी के साथ मौके पर काम में जुटे हैं. वहीं, उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बताया कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 13 जुलाई को भी मंडी जिले के कई स्थानों पर भारी वर्षा-तेज हवाओं का रेड अलर्ट जारी किया है. उन्होंने जारी चेतावनी को ध्यान में रखते जिला के सभी नागरिकों व पर्यटकों से सतर्क रहने की अपील की.

  • चंडीगढ़-मनाली NH और कटौला-बजौरा संपर्क मार्ग लैंडस्लाइड से बंद, प्रशासन की इन मार्गों से न जाने की अपील

मंडी में बारिश के कारण कई सड़क मार्ग बंद हो गए हैं. इस दौरान चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे 7 मील पंडोह के पास लैंडस्लाइड होने के चलते संपर्क मार्ग बंद हो गया है. वहीं, प्रशासन की ओर से संपर्क मार्ग को बहाल करने के लिए मशीनरी लगा दी गई है.

Last Updated : Jul 13, 2021, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details