हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 1 PM - दोपहर 1 बजे तक की बड़ी खबर

कांगड़ा पुलिस ने लूटपाट मामले में 8 आरोपियों को जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार किया है. पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह फिलहाल आईजीएमसी में ही भर्ती हैं, उनकी हालत स्थिर है. प्रदेश सरकार द्वारा सभी सरकारी डिपो को अब सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की बड़ी खबरें...

SHIMLA
फोटो

By

Published : May 25, 2021, 1:03 PM IST

  • कांगड़ा पुलिस को बड़ी सफलता, लूटपाट मामले में 8 लोगों को जम्मू-कश्मीर से किया गिरफ्तार

आखिरकार 32 दिनों बाद कांगड़ा पुलिस की 32 जवानों की फौज ने जम्मू-कश्मीर से उन 8 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जिन्होंने पुलिस महकमे की नींद उड़ा रखी थी. 22 अप्रैल को पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर आभूषण कारोबारी की आंखों में मिर्ची डालकर करीब 1 करोड़ रुपये की जेवरात को लूट लिया था. अब 32 दिनों बाद पुलिस को इस मामले में सफलता मिली है.

  • पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की हालत स्थिर, फिलहाल IGMC में हैं भर्ती

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह फिलहाल आईजीएमसी में ही भर्ती हैं, उनकी हालत स्थिर है. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की 30 अप्रैल को चंडीगढ़ से शिमला लौटने पर अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके चलते उन्हें आईजीएमसी में भर्ती किया गया था.

  • अनोखी पहल: यहां कोरोना मरीज और तीमारदारों के लिए सब कुछ फ्री है

नेरचौक मेडिकल कॉलेज के पास कुछ लोगों ने निशुल्क सेवाएं शुरू की हैं. यहां कोरोना संक्रमितों और उनके तीमारदारों को रोजाना तीन समय का भोजन, चाय, काढ़ा, दूध, जूस, दवाइयां और अन्य जरूरी सामान पूरी तरह से निशुल्क मुहैया करवाया जा रहा है.

  • प्रदेश में अब सुबह 10 से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे सरकारी राशन डिपो, लोगों ने जताई खुशी

प्रदेश सरकार द्वारा सभी सरकारी डिपो को अब सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है. सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए लोगों ने कहा कि समय अवधि बढ़ने से जहां कोरोना गाइडलाइंस का पालन होगा, वहीं लोग आसानी से राशन की खरीदारी कर पाएंगे.

  • सड़क किनारे घायल पड़े लंगूर की फरिश्ता बन बचाई जान, पेश की मानवता की मिसाल

शिलाई के गंगटोली गांव के रहने वाले कपिल देव पशु पालन विभाग में बतौर फार्मासिस्ट अपनी सेवाएं दे रहे हैं. कुछ दिनों पहले कपिल देव को सड़क किनारे 2 लंगूर पड़े दिखाई दिए. नजदीक जाकर जब देखा तो एक मादा लंगूर और उसका बच्चा गंभीर घायल अवस्था में पड़े थे. मादा लंगूर की सांसें चल रही थी, उसके बच्चे की मौत हो चुकी थी. कपिल ने बिना देर किए सड़क किनारे ही मादा लंगूर को प्राथमिक उपचार देकर अपने घर पर ले आए, जहां उसका इलाज शुरू किया.

  • बिलासपुर : आग का गोला बना चलता ट्रक, ऐसे बची चालक की जान

घुमारवीं के गुग्गा मोहड़ा में एक ट्रक में अचानक आग लग गई. इस घटना में सारा पशु चारा जलकर राख हो गया. ट्रक को भी काफी नुकसान हुआ है. गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

  • ना बैंड-ना बाजा...खुद गाड़ी चलाकर दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कर्फ्यू लगाया गया है. किसी तरह के समारोह, आयोजन में भीड़ जुटाने की सख्त मनाही है. ऐसे में जिला बिलासपुर के अरविंद ने नियमों का पालन करते हुए खुद कार चला कर अकेले ही दुल्हन को लेने निकल गया.

  • बर्फबारी के चलते मनाली-लेह सड़क मार्ग बंद, वाहनों के थमे पहिए

बर्फबारी के चलते मनाली-लेह मार्ग को बंद कर दिया गया है. बर्फबारी से रोहतांग सहित शिकुला व कुंजम दर्रे की बहाली प्रभावित हुई है. लाहौल-स्पीति पुलिस प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि फिलहाल मनाली लेह मार्ग को बंद कर दिया गया है. स्थिति सामान्य होती है वाहनों की आवाजाही सुचारू कर दी जाएगी.

  • हमीरपुर में अब सड़कों की टारिंग करने और गड्ढों को भरने की तकनीक बदलेगा, ये होगा फायदा

हमीरपुर में लोक निर्माण विभाग अब सड़कों की टारिंग नए तरीके और किफायती तकनीक से करेगा. लोक निर्माण विभाग हमीरपुर के अधिशासी अभियंता विवेक शर्मा ने कहा कि बरसात से पूर्व खराब सड़कों पर टारिंग का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. इसके लिए सभी मंडलों को बजट जारी कर दिया गया है. इस बार टारिंग के लिए माइक्रो सरफेसिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा.

ये भी पढें:ज्वालामुखी: जरूरतमंद परिवारों को शनि सेवा सदन ने निशुल्क बांटा राशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details