हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 1 PM - schools close in himachal
कुल्लू-मनाली घूमने आ रहे सैलानियों को बर्फ के दीदार करने को अब रोहतांग पर ही निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. अटल टनल रोहतांग ने 15 हजार फीट से अधिक ऊंचे बारालाचा और शिकुला दर्रे पर्यटकों की पहुंच में ला दिए हैं. मनाली घूमने आ रहे पर्यटक अब अटल टनल होते हुए शीत मरुस्थल के दीदार कर कुछ ही घंटों में इन दर्रों में पहुंच सकते हैं और बर्फ का मजा उठा सकते हैं.
top news