हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 1 PM - HIMACHAL TOP NEWS

मार्च महीने के अंतिम दिनों में एक बार फिर मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया है. इसके चलते सोमवार को आसमान में बादल छाए रहे. मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पढे़ं दोपहर 1 बजे तक की खबरें.

top news
top news

By

Published : Mar 22, 2021, 1:16 PM IST

Updated : Mar 22, 2021, 1:25 PM IST

धर्मशाला में मौसम हुआ सुहाना, मैदानों में बारिश तो पहाड़ों पर गिरी बर्फ

कांगड़ा के धर्मशाला में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है. धौलाधार की पहाड़ियों में हल्की बर्फबारी के साथ तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं जिला मुख्यालय धर्मशाला के आसपास वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई है.

एक बार फिर बर्फ से गुलजार हुई कुल्लू की वादियां, जलोड़ी दर्रे पर आवाजाही बंद

कुल्लू और लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी हुई है. वहीं अटल टनल के दोनों छोर पर बर्फबारी जारी है. बर्फबारी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बारिश होने की वजह से किसानों को भी बड़ी राहत मिली है.

25 मार्च के बाद अनुमति से ही होंगे आयोजन, 23 मार्च तक निपटाने होंगे मेले

कोरोना को लेकर नई एसओपी जारी हो गई है. रविवार को अवकाश के दिन राज्य आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार प्रदेश में 23 मार्च के बाद मेलों का आयोजन नहीं होगा. अभी जो मेले चल रहे हैं, वे हर हाल में 23 मार्च तक निपटाने होंगे.

नगर परिषद नाहन पर पेंशनर्स की अनदेखी का आरोप, वित्तीय लाभ नहीं मिलने पर कोर्ट जाएगा संघ

हिमाचल म्युनिसिपल काउंसिल पेंशनर्स एवं एम्प्लाइज संघ ने नगर परिषद नाहन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. संघ का आरोप है कि नगर परिषद के पेंशनरों को समय पर वित्तिय लाभ नहीं मिल रहे हैं. शनरों का कहना है कि नाहन नगर परिषद से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अभी तक 4-9-14 का वित्तीय लाभ भी नहीं मिल पाया है जिसके लिए पेंशनरों ने नाहन नगर परिषद को जिम्मेदार ठहराया है.

नेशनल कोर्फबॉल प्रतियोगिता के लिए 60 खिलाड़ियों ने पास किया ट्रायल, हरियाणा के पलवल में होगा मुकाबला

राष्ट्रीय कोर्फबाल प्रतियोगिता के लिये हिमाचल प्रदेश के 60 खिलाड़ियों ने अपने खेल का अच्छा प्रदर्शन करते हुए ट्रायल पास किया. इस ट्रायल में प्रदेश के 8 जिलों से करीब 250 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. ट्रायल में पास हुए इन खिलाड़ियों को दस दिन तक ट्रेनिंग दी जाएगी.

मोगीनंद ने जीती सिरमौर क्रिकेट टूर्नामेंट ट्राफी, MLA विक्रमादित्य ने युवाओं से की नशे से दूर रहने की अपील

ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित 7 दिवसीय सिरमौर क्रिकेट कप टूर्नामेंट देर शाम संपन्न हो गया. खेल खेलो, नशा छोड़ो-खेलेगा युवा तो नशे से बचेगा युवा थीम पर आयोजित इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले का शुभारंभ मुख्यातिथि विक्रमादित्य सिंह ने किया. विधायक विक्रमादित्य ने युवाओं से की नशे से दूर रहने की अपील की.

एशिया की तीसरी सबसे ऊंची ढलान होगी लाहौल स्पीति की ग्रांफू, 26 मार्च से शुरू होगी प्रतियोगिता

जिला लाहौल स्पीति की ग्रांफू की स्की ढलान एशिया की तीसरी सबसे ऊंची ढलान है. यहां पहली बार 26 से 28 मार्च तक राष्ट्रीय स्कीइंग चैंपियनशिप आयोजित होगी. इसमें सात राज्यों सहित सेना और आईटीबीपी के खिलाड़ी भाग लेंगे. लाहौल-स्पीति प्रशासन व प्रदेश विटर गेम्स एसोसिएशन इस चैंपियनशिप की तैयारियों में जुट गया है.

चिंतपूर्णी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 15 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे माता के दरबार

ऊना धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में रविवार को श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही. 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में पावन पिंडी की पूजा अर्चना की. पंजाब में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस कर्मचारियों और गृह रक्षकों की तैनाती के बावजूद भी सोशल डिस्टेंसिंग की कमी देखने को मिली.

सिपाही भर्ती में कोविड शुल्क वसूलने पर भड़की कांग्रेस, सरकार को बेरोजगारों को न लूटने की दी नसीहत

पुलिस विभाग की ओर से सरकार से आवेदन फीस के साथ ही कोविड टेस्ट के रूप में 100 रुपये अतिरिक्त लेने को लेकर प्रस्ताव भेजा था. इस प्रस्ताव पर सरकार की मंजूरी मिलने के बाद कांग्रेस विरोध में उतर आई है. पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर का कहना है कि सरकार को इस तरह के फैसलों से गुरेज करना चाहिए.

मेले और त्योहार हमारी आस्था और विश्वास के प्रतीक: सरवीन चौधरी

केटलू और भनाला छिंज मेले के समापन समरोह में प्रदेश की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेले और त्योहार हमें अपने पूर्वजों से विरासत में मिले हैं जिनका आयोजन पीढ़ी दर पीढ़ी चलता रहता है. उन्होंने कहा कि हमें अपनी इन मूल्यवान विरासतों को संजोए रखने की जरूरत है.

Last Updated : Mar 22, 2021, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details