हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 1pm - जल जीवन मिशन

जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में लाखों रुपये की खरीद में गड़बड़ झाले के आरोप लगाए हैं. पर्यटन नगरी मनाली में ढाबे में पर्यटकों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. पढे़ं दोपहर 1 बजे तक की खबरें.

top news
top news

By

Published : Mar 9, 2021, 1:04 PM IST

ऊर्जा मंत्री का दावा, विधानसभा चुनाव में सिरमौर में बीजेपी का रहेगा दबदबा

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने के लिए पूरे प्रदेश में प्रशिक्षिण शिविर का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि शिविर में पंचायत से विधानसभा तक का नारा दिया गया है. केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं से लोगों को लाभ मिल रहा है.

कांग्रेस नेता राजेंद्र जार का आरोप, मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में कमीशन खोरी का खेल चरम पर

जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में लाखों रुपये की खरीद में गड़बड़ झाले के आरोप लगाए हैं. राजेंद्र जार का दावा है कि लाखों रुपये की खरीद में घोटाले की संभावना को यहां पर नकारा नहीं जा सकता है. जिला अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक लाखों रुपये की खरीद में मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में घोटाला हुआ है. यहां पर खरीद के पैमाने पर भी संशय बरकरार है.

वृद्धों और दिव्यांग जनों को मिलेंगे सहायक उपकरण, 10 मार्च को जिला भर में आयोजित होंगे शिविर

डीसी चंबा राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम की ओर से जिला के वृद्धों और दिव्यांग जनों को विभिन्न सहायक उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे. यह उपकरण राष्ट्रीय जल विद्युत निगम की कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी योजना के तहत दिए जाएंगे.

देहरा में होगा स्टेट लेवल बैडमिंटन टूर्नामेंट, ट्रायल में चयनित 11 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन संघ के महासचिव राजेंद्र शर्मा ने बताया कि जिला हमीरपुर की सीनियर बैडमिंटन टीम का ट्रायल किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि चयनित खिलाड़ी आगामी 13 और 14 मार्च को कपूर बैडमिंटन देहरा में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इस ट्रायल में सिंगल और डबल दोनों के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया है.

मनाली: ढाबे पर पर्यटकों के साथ मारपीट, वीडियो वायरल

पर्यटन नगरी मनाली में ढाबे में पर्यटकों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. कुल्लू एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की. एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और दोषी लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

होली महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या के लिए ऑडिशन, इच्छुक कलाकार 16 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

राष्ट्र स्तरीय होली महोत्सव में चार सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा. इसमें गीत-संगीत से जुड़े प्रख्यात कलाकार लोगों का भरपूर मनोरंजन करेंगे. इसके अतिरिक्त उभरते हुए स्थानीय कलाकारों को भी प्रस्तुति के लिए उचित मंच प्रदान किया जाएगा.

बेहतरीन सेवाओं के लिए हेड कांस्टेबल सुनीता सम्मानित, एक दिन के लिए चंबा थाने की SHO बनीं

हेड कांस्टेबल सुनीता ने सोमवार को चंबा थाना एसएचओ की कमान संभाली. हेड कांस्टेबल सुनीता ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में एक महिला को एक दिन का थाना प्रभारी बनाकर सभी महिलाओं का मनोबल बढ़ा है. थाना प्रभारी शकीनी कपूर ने हेड कांस्टेबल का इस दौरान मनोबल बढ़ाया.

CM और महेंद्र सिंह के विस क्षेत्र पर मेहरबानी! जल जीवन मिशन के तहत 44,395 लाख के टेंडर आवंटित

जल जीवन मिशन के तहत सीएम जयराम और महेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र में 44,395 लाख के टेंडर आवंटित किए गए हैं. कुल मिलाकर 93860.20 लाख रुपये में से 44,395.86 लाख रुपये के टेंडर इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों को आवंटित कर दिए गए हैं.

राज्यपाल से मिलने राजभवन जाएंगे कांग्रेस विधायक, माफी नहीं विकास के मुद्दों पर करेंगे चर्चाः सुक्खू

हिमाचल विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन हुई धक्का-मुक्की के बाद अब कांग्रेस विधायक से मिलने राज्यपाल के पास राजभवन मिलने जाएंगे. सुक्खू ने कहा कि राज्यपाल किसी एक दल के नहीं होते, बल्कि वे सभी के राज्यपाल हैं. ऐसे में कांग्रेस विधायक उनसे मिलने जायेंगे और उनसे प्रदेश में विकास के मुद्दों पर चर्चा भी करेगी.

सड़कों पर छोड़े गौवंश तो पशुपालकों की खैर नहीं, दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा

हिमाचल में पशुपालक यदि गौवंश को सडकों पर भटकने को छोड़ेगा, तो उसकी खैर नहीं. ऐसे पशुपालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार इस बारे में मौजूदा प्रावधानों में बदलाव करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details