हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM

15 अप्रैल से शुरु होगी स्वर्णिम रथ यात्रा, हर हिमाचली को जोड़ने की होगी कोशिश, बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में 'मिशन रिपीट' मुख्य मुद्दा, समापन सत्र को सीएम करेंगे संबोधित, आईपीएल में अब दिखेगा हिमाचल के वैभव का जलवा, 20 लाख में केकेआर ने खरीदा, हिमाचल से नाबालिग लड़की संग युवक फरार, मसूरी पुलिस ने किया गिरफ्तार, पढ़ें सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

TOP TEN NEWS
बड़ी खबरें

By

Published : Feb 19, 2021, 11:05 AM IST

  • 15 अप्रैल से शुरू होगी स्वर्णिम रथ यात्रा, हर हिमाचली को जोड़ने की होगी कोशिश

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने धर्मशाला में कहा कि प्रत्येक हिमाचली को राज्य की 50 वर्षों की शानदार विकास यात्रा के साथ जुड़ने की भावना मिले. मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि यह यात्रा पिछले पचास वर्षों के दौरान राज्य की विकासात्मक यात्रा पर केंद्रित होगी.

  • बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में 'मिशन रिपीट' मुख्य मुद्दा, समापन सत्र को सीएम करेंगे संबोधित

भाजपा की कार्यसमिति की बैठक के अंतिम दिन सीएम जयराम भी शामिल होंगे. इस बारे में उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि अपना बूथ सबसे मजबूत विषय पर भी विचारों का अदान-प्रदान होगा. समापन समारोह के बाद सीएम जयराम शिमला लौट जाएंगे.

  • आईपीएल में अब दिखेगा हिमाचल के वैभव का जलवा

हिमाचल प्रदेश के वैभव अरोड़ा को आईपीएल की केकेआर टीम ने 20 लाख की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. वैभव ने सैयद मुश्ताक अली क्रिकेट टूर्नामेंट से टी-20 में डेब्यू किया था.

  • सवालों के घेरे में नगर परिषद पांवटा साहिब

नगर परिषद पांवटा साहिब लाखों के स्क्रैप की बिक्री को लेकर एक बार फिर घेरे में आ गई है.लाखों की कीमत के ठोस लोहे के डिवाइडर नगर परिषद परिसर से गायब हो गए. जबकी इस स्क्रैप को नियम कानूनों की प्रक्रिया पूरी कर नीलाम किया जाना था. लेकिन कानूनी प्रक्रिया पूरी किए बिना किसी कबाड़ी को बुला कर ये स्क्रैप उठवा दिए गए.

  • कुल्लू में फागली उत्सव का शुभारंभ

कुल्लू में फागली उत्सव की शुरुआत हो गई है. लगघाटी के तारापुर कोठी में ये उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. उत्सव में श्रद्धालु बड़ी संख्या में देवताओं के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. उत्सव में पहुंचे देवतों ने ओलावृष्टि और अच्छी फसल की भविष्यवाणी की है.

  • हिमाचल में 301 रह गए एक्टिव कोरोना केस

प्रदेश में गुरुवार को 16 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं, गुरुवार को 69 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. गुरुवार को हिमाचल में किसी कोरोना संक्रमितों की मौत नहीं हुई है. मौजूदा समय में हिमाचल में 301 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. साथ ही प्रदेश में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 58,312 पर पहुंच गया है.

  • कोविड से जुड़ी गाइडलाइंस के साथ खुली HPU की लाइब्रेरी

करीब 10 महीनों के बाद एक बार फिर से HPU की लाइब्रेरी खोल दी गई है. लाइब्रेरी में सोशल डिस्टेंसिंग के तहत छात्रों को बैठाया जा रहा है. अभी विश्वविद्यालय में छात्रों की कक्षाएं शुरू नहीं हुई है. ऐसे में यहां पहुंचने वाले छात्रों की संख्या अभी कम है, लेकिन नियमित कक्षाओं के लगने के बाद पुस्तकालय में आने वाले छात्रों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी.

  • सरकारी स्कूलों को मिले 545 नए शिक्षक

प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से टीजीटी बैचवाइज की भर्ती का परिणाम जारी कर दिया गया है. बैचवाइज की गई इस भर्ती में बहुत से बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार मिला है. विभाग की ओर से जो परिणाम घोषित किया गया है उसके तहत टीजीटी आर्ट्स में 302, नॉन मेडिकल में 145 और मेडिकल में 101 शिक्षकों को स्कूलों में नियुक्तियां दी गई है.

  • मंडी जनपद के आराध्य देव कमरूनाग को मिला अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि का निमंत्रण

मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने 216 पंजीकृत देवी देवताओं को निमंत्रण पत्र जारी करके संबंधित क्षेत्र के तहसीलदारों को प्रक्रिया संबंधी स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. तहसीलदार गोहर जय गोपाल के माध्यम से मंडी के आराध्य देव, देव कमरूनाग को निमंत्रण भेजा गया है.

  • हिमाचल से नाबालिग लड़की संग फरार युवक गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश में रहने वाली नेपाली मूल की नाबालिग किसी युवक के साथ भागकर मसूरी आ गई थी. हिमाचल पुलिस ने सूचना दी कि उसकी लोकेशन मसूरी में है, जिसके बाद मसूरी पुलिस ने उन्हें मसूरी झील के पास से पकड़ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details