कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन की समीक्षा करेगा केंद्रीय गृह मंत्रालय
आज केंद्रीय गृह मंत्रालय देश भर में बने कंटेनमेंट जोन में लगे लॉकडाउन पर समीक्षा बैठक करेगा. जिसके बाद आगे लॉकडाउन बढ़ाने पर फैसला होगा.
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
आज केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस दौरान सिविल एविएशन के कुछ अहम मुद्दों को लेकर वो अपनी बात मीडिया के सामने रखेंगे.
बालकनाथ अस्पताल में बने आइसोलेशन सेंटर का उद्घाटन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन आज बालकनाथ अस्पताल में बने आइसोलेशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे.
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी कोरोना वैक्सीन के शुरुआती ट्रायल के नतीजे कर सकती हैं घोषित
कोरोना वायरस की वैक्सीन खोजने की दिशा में आज का दिन अहम साबित हो सकता है. आज ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की बनाई गई वैक्सीन के शुरुआती ट्रायल के नतीजे घोषित हो सकते हैं. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्रा जेनेका कंपनी मिलकर वैक्सीन को बना रहे हैं.
बिहार में एक बार फिर लॉकडाउन
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण बिहार में एक बार फिर से लॉकडाउन की शुरु हो चुका है. देश में जारी अनलॉक की प्रक्रिया के बीच बिहार में 16 जुलाई से 30 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा. हालांकि इस बार लॉकडाउन में जरूरी कामों में छूट रहेगी.
सीएम शिवराज पर दिग्विजय की 'चढ़ाई'