शिमला: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी प्रबंधन वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े मामले में घिर गया है. संस्थान में लोकल पर्चेज कमेटी के तहत की गई खरीद-फरोख्त सवालों के घेरे में आ गई है.
आरोप है कि लोकल परचेज कमेटी के तहत लाखों रुपये का घोटाला संस्थान में हुआ है जिस पर अब जांच भी शिक्षा मंत्रालय की ओर से शुरू की जा रही है. 1 सदस्यीय जांच कमेटी इस पूरे मामले पर बनाई गई है जो सोमवार को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी में पहुंच कर इस पूरे मामले की जांच करेगी. मामले में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर जो आरोप लगाए गए हैं ओर जो अन्य आरोप है उससे जुड़े रिकॉर्ड ओर पहलुओं पर जांच कमेटी शुरू करेगी.
लोकल परचेज कमेटी के तहत जो खरीद की गई है और जो कार्य संस्थान में हुए हैं उसमें संस्थान में टॉप पर बैठे अधिकारी पर पैसों के लेने देन को लेकर आरोप लगाए गए हैं. वित्तीय अनियमितताओं को लेकर जो आरोप है उसमें स्टाफ को आवंटित किए जाने वाले मानदेय में साथ ही खरीद संबंधी अनियमितताओं ओर अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए फंड्स अपने निजी खाते में डायवर्ट करने के साथ ही सरकार के खाते से पैसे निकाल कर अपने खाते में डालने के अलावा संस्थान में काम करने के लिए सीपीडब्ल्यूडी को 33 फीसदी के बजाए 100 फीसदी एडवांस दे कर सरकार के रेवेन्यू को 5.67 लाख का नुकसान देने के आरोप लगाए गए हैं.