हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के टिकट आवंटन पर सुक्खू का बड़ा बयान, प्रियंका वाड्रा की सोलन रैली फिर स्थगित, पढ़ें बड़ी खबरें - Arun Sharma on BJP

हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan Sabha elections 2022) के मद्देनजर महिला कांग्रेस अब डोर-टू-डोर जाकर महिलाओं को कांग्रेस की दस गारंटियों की जानकारी देगी और बीजेपी की नाकामियां बताएंगी. यह निर्देश वीरवार को शिमला कांग्रेस कार्यालय में महिला कांग्रेस की बैठक (Himachal Mahila Congress Meeting in Shimla) के दौरान महिला कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुनीता शेरावत ने दिए. पढ़ें पूरी खबर...

news of himachal pradesh
news of himachal pradesh

By

Published : Oct 6, 2022, 7:00 PM IST

कांग्रेस की गारंटी का महिला कांग्रेस करेगी डोर टू डोर प्रचार, उनके फायदे व बीजेपी की नाकामियां बताएगी

हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan Sabha elections 2022) के मद्देनजर महिला कांग्रेस अब डोर-टू-डोर जाकर महिलाओं को कांग्रेस की दस गारंटियों की जानकारी देगी और बीजेपी की नाकामियां बताएंगी. यह निर्देश वीरवार को शिमला कांग्रेस कार्यालय में महिला कांग्रेस की बैठक (Himachal Mahila Congress Meeting in Shimla) के दौरान महिला कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुनीता शेरावत ने दिए. पढ़ें पूरी खबर...

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा: ढोल-नगाड़ों की थाप पर निकली नरसिंह भगवान की भव्य जलेब

कुल्लू शहर के रक्षक माने जाने वाले भगवान नरसिंह (Jaleb of Lord Narasimha in kullu) की अलौकिक एवं भव्य जलेब यात्रा वीरवार से शुरू हो गई है. अब कुल्लू दशहरा (International kullu dussehra 2022) खत्म होने तक रोजाना ये जलेब शहर में निकाली जाएगी. इस जलेब को राजा की जलेब भी कहा जाता है, क्योंकि परंपरा के अनुसार इस जलेब में कुल्लू के राजा पालकी में सज-धज कर यात्रा करते हैं.

जिनके टिकट फाइनल, उन्हें कर दिया गया है फोन, अब औपचारिक ऐलान बाकी: सुक्खू

7 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाली कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी बैठक से पहले हिमाचल कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह ने बड़ा बयान (Himachal Congress leader Sukhvinder sukhu) दिया है. सुक्खू ने कहा कि पहले हुई बैठक में करीब 40 उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो चुके हैं. जिन उम्मीदवारों के नाम फाइनल हुए हैं, उन्हें फोन कर बता दिया गया है. साथ ही उन्हें प्रचार में जुटने के लिए कह दिया गया है. अब इन टिकटों की केवल औपचारिक घोषणा ही बाकी रह गई (Sukhvinder sukhu on Congress candidate list) है.

फिर स्थगित हुई प्रियंका गांधी वाड्रा की सोलन रैली, अब 14 अक्टूबर को होगी

सोलन जिले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा की प्रस्तावित रैली स्थगित हो (Priyanka Vadra rally in sloan postponed) गई है. यह रैली 10 अक्टूबर को होनी थी. लेकिन अब यह रैली 14 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. बताया जा रहा है कि 10 अक्टूबर को खराब मौसम की आशंका के चलते रैली को स्थगित किया गया है.

ताबो में सेब दिवस एवं किसान मेले में पहुंचे राज्यपाल, बोले- लाहौल स्पीति के किसानों से सीख लेने की जरूरत

डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्योगिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के लाहौल-स्पीति स्थित कृषि विज्ञान केंद्र, ताबो में सेब दिवस एवं किसान मेले में मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर उपस्थित हुए. इस दौरान राज्यपाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लाहौल स्पीति में प्राकृतिक खेती कर रहे किसानों के अनुभवों से अन्य किसानों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए. (farmers in Lahaul Spiti)

राजनीतिक फायदे के लिए PM मोदी ने किया अधूरे AIIMS का उद्घाटन: अरुण शर्मा

हिमाचल कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अरुण शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर एम्स के अधूरे उद्घाटन का आरोप लगाया (Arun Sharma on Modi AIIMS inauguration) है. उन्होंने कहा कि 750 बिस्तरों वाले इस अस्पताल में अभी पूरी सुविधाएं भी नहीं है, लेकिन भाजपा सरकार ने पूरी सुविधाएं और सारी ओपीडी शुरू करवाए बिना ही इसका उद्घाटन कर (Arun Sharma on BJP) डाला.

मनरेगा मजदूरों को श्रम कल्याण बोर्ड से बाहर करने के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, 12 को प्रदेश भर में प्रदर्शन

सीटू के आह्वान पर वीरवार को हजारों मनरेगा व निर्माण मजदूरों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ हमीरपुर बाजार में प्रदर्शन किया. मनरेगा मजदूरों को कल्याण बोर्ड से बाहर करने के फैसले के खिलाफ मनरेगा मजदूरों ने सीटू के बैनर तले हमीरपुर में जयराम सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं, इस दौरान सीटू के राष्ट्रीय सचिव डॉ. कश्मीर सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार मजदूरों के अधिकारों को कुचलकर सभी तरह के श्रम कानूनों को समाप्त कर रही है. (CITU Protest in Hamirpur)

10 साल पहले बनी सड़कों का उद्घाटन कर गए केंद्रीय मंत्री बताएं निर्माण में क्या था उनका योगदान: राजेंद्र राणा

कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा द्वारा वीरवार को प्रेसवार्ता का आयोजन किया (Rajinder Rana press conference) गया. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर जुबानी हमला बोला (Rajinder Rana on Anurag Thakur). उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में पिछले दिनों उन विकास कार्यों का उद्घाटन किया है जो आधे-अधूरे हैं या फिर उनका निर्माण 10 वर्ष पहले किया जा चुका है.

लाहौल की मयाढ़ घाटी में फंसी आलू की फसल, PWD द्वारा बनाई गई सड़क किसानों के लिए बनी सिरदर्द

लाहौल की मयाढ़ घाटी के किसानों की आलू की फसल पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. ये संकट लोक निर्माण विभाग की एक लापरवाही के चलते पेश आया है. दरअसल, लाहौल के उदयपुर से मयाढ़ घाटी जाने वाली सड़क करपट गांव के (Potato crop stuck in Mayad valley) पास इस तरीके से बनाई गई है, जिसमें न तो आलू की फसल से लदे ट्रक चल पा रहे हैं और न ही एचआरटीसी की बस. ऐसे में लोगों ने सरकार से मांग की है कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए और सड़क को नए तरीके से सीधा बनाया जाए.

नाहन में राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का आयोजन, देश के कई राज्यों से टीमें लेंगी हिस्सा

हिमाचल प्रदेश के नाहन में 8 अक्टूबर से राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव 2022 (National Theatre Festival 2022) का आयोजन किया जा रहा है. यह नाट्य महोत्सव 10 अक्टूबर तक चलेगा. इस कार्यक्रम में रंगमंच से जुड़ी 6 नामी टीमें हिस्सा लेंगी. इसमें हिमाचल की 2 टीमों के अलावा देश के विभिन्न राज्यों मध्यप्रदेश, झारखंड, राज्यस्थान, दिल्ली की टीमें शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details