हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 7PM - हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन

हिमाचल में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. विधायक जगत सिंह नेगी ने पंचायती राज चुनावों में भाजपा की भूमिका को लेकर सवाल उठाए हैं. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

TOP NEWS OF HIMACHAL PRADESH
TOP NEWS OF HIMACHAL PRADESH

By

Published : Jan 31, 2021, 7:02 PM IST

  • शिमला में आपस में भिड़े AAP के कार्यकर्ता

राजधानी शिमला में आज आम आदमी पार्टी के दफ्तर का उद्घाटन होने से पहले जमकर बवाल हुआ. कार्यलय का उद्घाटन होने से पहले ही कार्यकर्ता आपस मे भिड़ गए. मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं का कहना था कि जो पार्टी से पहले से जुड़े है उन्हें तवज्जो न देकर पैराशूट से उतारे गए नेताओं को पार्टी की जिम्मेदारी दी जा रही है

  • शिमला: तारा देवी के पास सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत

राजधानी शिमला के साथ लगते तारा देवी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. यहां एक कार सड़क से नीचे लुढ़क गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. मृतक पति और पत्नी बताए जा रहे हैं.

  • पहले परमवीर चक्र विजेता की जयंती

मेजर जनरल अमरनाथ शर्मा के बेटे मेजर सोमनाथ शर्मा का जन्म 31 जनवरी 1923 को हुआ था. आज मेजर सोमनाथ शर्मा की 98वीं जयंती है. सोमनाथ शर्मा की शिक्षा नैनीताल के मशहूर शिक्षण संस्थान शेरवुड कॉलेज से हुई थी. कांगड़ा जिला से परमवीर चक्र विजेता सोमनाथ शर्मा चौबीस साल की उम्र में ही शहीद हो गए थे.

  • भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए धर्मशाला को मिलेगी मेजबानी: अरुण धूमल

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी की ओर से निर्धारित की जाने वाली सात मैदानों में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम को भी लिस्ट में डाला गया है. इसकी जानकारी बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अरूण धूमल ने उम्मीद जताई है कि आईसीसी से एप्रूबल मिलते ही एचपीसीए के धर्मशाला मैदान में मेजबानी का मौका मिलेगा.

  • 41 शिक्षकों के कोरोना पॉजिट‍िव होने पर सरकाघाट के सभी स्‍कूल 7 फरवरी तक बंद

सरकाघाट के सभी स्कूल को 7 फरवरी तक बंद रखने का फैसला लिया गया है. शिक्षा उप-निदेशक कार्यालय की तरफ से यह आदेश जारी कर दिए गए हैं.

  • रोहड़ू पंचायत समिति पर BJP का कब्जा

पंचायत समिति रोहड़ू के अध्यक्ष पद पर बीजेपी समर्थित पवन कुमार और उपाध्यक्ष पद पर मनोज कुमार निर्वाचित हुए हैं. सूबे के शहरी विकास एवं नगर नियोजन मंत्री सुरेश भारद्वाज ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद पर बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों के जीत पर खुशी जाहिर की है.

  • टौणीदेवी में राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान के तहत रैली का आयोजन, पूर्व CM भी रहे मौजूद

टौणीदेवी के साथ ही हमीरपुर जिला के विभिन्न क्षेत्रों में श्री राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान के अंतर्गत भव्य रैलियों का आयोजन किया गया है. रैली में मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने शिरकत की.

  • इस बजट से हिमाचल को काफी उम्मीदें, 15वें वित्त आयोग की ग्रांट से सुधर सकती है आर्थिक स्थिति

केंद्रीय बजट से हिमाचल वासियों को भी काफी उम्मीदें हैं. हिमाचल पहले ही आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. ऐसे में केंद्रीय बजट से हिमाचल सरकार को भी काफी उम्मीदें है.

  • MLA जगत सिंह नेगी ने BJP नेताओं पर लगाए आरोप, जीते हुए उम्मीदवारों को दे रहे प्रलोभन

विधायक जगत सिंह नेगी ने पंचायती राज चुनावों में भाजपा की भूमिका को लेकर सवाल उठाए हैं. जगत नेगी ने कहा कि किन्नौर में पंचायतीराज संस्था के चुनावों में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों को प्रलोभन दे रहे हैं.

  • किसानों के हित में सरकार, प्रधानमंत्री की नीति और नियत साफ: डॉ. राकेश शर्मा

देश की आजादी के बाद कृषि क्षेत्र में विकास दर सबसे न्यूनतम रही और किसी भी सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, जबकि मोदी सरकार ने किसानों की आय दोगुना करने का वादा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details