सुरेश भारद्वाज के जवाब से निर्वाचन आयोग संतुष्ट नहीं, चुनावी खर्च में जुड़ेगा प्रीति भोज का खर्च
कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के जुन्गा में प्रीति भोज के आयोजन के मामले में सुरेश भारद्वाज के जवाब से निर्वाचन आयोग संतुष्ट नहीं है.बताया जा रहा है कि प्रीति भोज में लगभग 300 लोगों ने खाना खाया है. करीब 70 हजार रुपए प्रीति भोज का खर्च आया है.यह सब खर्च उनके चुनावी खर्चे में जोड़ा जाएगा. (Election Commission is not satisfied with Suresh Bhardwaj reply)
मंडी पुलिस का चिट्टा माफिया पर प्रहार, 2 मामलों में 14.25 ग्राम नशे के साथ 2 गिरफ्तार
मंडी पुलिस ने रविवार को दो अलग-अलग मामलों में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई सुंदरनगर और बल्ह इलाके में की है. वहीं, दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. (Mandi police recovered chitta in two cases)
Avalanche की चपेट में आने से शिमला का पर्वतारोही लापता, रेस्क्यू दल रवाना
अटल टनल रोहतांग के साथ लगती फ्रेंडशिप पीक में हिमस्खलन की चपेट में आने से शिमला का एक पर्वतारोही लापता हो गया है. वहीं, थाना प्रभारी मुकेश राठौर की अगुवाई में एडवेंचर टूअर ऑपरेटर एसोसिएशन का रेस्क्यू दल उसकी तलाश में रवाना हो गया है. (friendship peak himachal pradesh) (friendship peak trek manali)
हिमाचल में सेब का बंपर उत्पादन, 12 सालों का टूटेगा रिकॉर्ड
हिमाचल में अबकी बार सेब की बंपर फसल हुई है. राज्य में करीब 3.59 करोड़ सेब की पेटियां मार्केट तक पहुंच चुकी हैं. इसके अलावा सीए स्टोर में भी सेब स्टोर किया गया है, जिसकी आंकड़ा अभी जुटाया जा रहा है. इस कुल मिलाकर इस साल सेब उत्पादन 4.50 करोड़ पेटियों अधिक पार होने की संभावना है. इस बार का उत्पादन पिछले 12 सालों में सबसे अधिक होगा. पढ़ें पूरी खबर... (apple production in himachal)
हिमाचल में मौसम का लुत्फ उठाने भारी संख्या में पहुंच रहे पर्यटक, पर्यटन कारोबारी खुश
हिमाचल प्रदेश में आज से 25 नवंबर तक मौसम साफ रहेगा. लाहौल स्पीति में न्यूनतम तापमान -6.0°C डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं, प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर, लाहौल स्पीति, कुल्लू, मंडी, चंबा और शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ठंडक लगातार बढ़ने लगी है. ऐसे में बाहरी राज्यों से पर्यटक हिमाचल में मौसम का लुत्फ उठाने के लिए भारी संख्या में विभिन्न पर्यटन स्थलों की ओर रुख कर रहे हैं. 2022 में 31 अक्टूबर तक करीब 1 करोड़ 27 लाख पर्यटक हिमाचल में आ चुके हैं. (Weather Forecast of Himachal) (Tourist Places In Himachal)