लद्दाख में अंकुश ठाकुर के शहीद होने पर सीएम जयराम ने जताया शोक
गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच सोमवार की रात हुई हिंसक झड़प में प्रदेश के 21 साल के जवान अंकुश ठाकुर भी शहीद हुए हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अंकुश ठाकुर की शहादत पर परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए इस घटना को दुखद बताया है.सीएम ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति व शोकग्रस्त परिवारजनों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति दे.
भारत-चीन तनाव: किन्नौर और लाहौल में सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट पर
भारत और चीन के बीच उपजे विवाद ने अब हिंसक रुख अपना लिया है. लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार की रात हुई झड़प के बाद भारत और चीन के रिश्तों में भारी तनाव आ गया है. जिसके बाद चीन सीमा से सटे हिमाचल में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है.
सैलून-ब्यूटी पार्लर संचालन के लिए नए दिशा-निर्देश जारी, DC ने दी जानकारी
डीसी कुल्लू ने कोविड-19 के खतरे को देखते हुए जिला में ब्यूटी पार्लर और सैलून संचालकों के लिए नए आदेश जारी किए है. परिसर में की जाने वाली गतिविधियों में हेयर कटिंग, बालों की रंगाई, वैक्सिंग, सिर की मालिश, मैनीक्योर व पेडीक्योर, हेयर स्ट्रेटनर से हेयर पेर्मिंग की अनुमति होगी.
दिल्ली से आए 188 लोगों में मिला कोरोना, बाहरी राज्यों से लौटे 489 लोग निकले संक्रमित
बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचलियों की घर वापसी के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा. इस समय प्रदेश में 80 फीसदी से ज्यादा कोरोना संक्रमित बाहरी राज्यों से लौटे हैं. यही नहीं, इनके संपर्क में आने से हिमाचल के 69 लोग संक्रमित हुए हैं.
सुंदरनगर में मिला युवक का कंकाल, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा
सुंदरनगर में युवक का सुंदरनगर में एक नर कंकाल मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. कंकाल सेरी कोठी के बखारी से लापता हुए एक युवक लक्ष्मण राम पुत्र धनीराम का बताया जा रहा है. वहीं, कंकाल को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल सुंदरनगर भेजा गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद कंकाल को उनके परिजनों को सौंप दिया है.