हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 3PM - Top 10 news himachal

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में खुले आसमान के नीचे कारोबारी मोहम्मद क्लीम और रिजवान ने मिट्टी की अलग ही दुनिया बसा रखी है. बिलासपुर में सार्वजनिक स्थान पर यदि कोई व्यक्ति बिना मास्क पहने दिखाई देता है तो पुलिस को उसका चालान काटने का अधिकार है. भारत-चीन तनाव के मद्देनजर सैनिकों की सहूलियत को देखते हुए हिमाचल सरकार ने सेना के जवानों को ई-पास की जरूरत से फ्री कर दी है.

Top 10 news stories
हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 3PM

By

Published : Jun 19, 2020, 3:03 PM IST

बिलासपुर में मास्क नहीं पहना तो जाओगे जेल, पुलिस ने जारी की अधिसूचना

बिलासपुर में सार्वजनिक स्थान पर यदि कोई व्यक्ति बिना मास्क पहने दिखाई देता है तो पुलिस को उसका चालान काटने का अधिकार है. संजय शर्मा ने कहा कि इस नियम के तहत 200 रुपये से 5 हजार रूपये तक का जुर्माना हो सकता है और आठ दिन की जेल भी हो सकती है. इसके साथ ही उन व्यक्तियों को दोनों सजा भी दी जा सकती है.

चीन के साथ तनाव: हिमाचल में सैनिकों को नहीं होगी ई-पास की जरूरत, केवल पहचान पत्र ही काफी

भारत-चीन तनाव के मद्देनजर सैनिकों की सहूलियत को देखते हुए हिमाचल सरकार ने सेना के जवानों को ई-पास की जरूरत से फ्री कर दी है. भारतीय सेना के जवानों को सिर्फ पहचान पत्र ही साथ रखना होगा.

स्कूल अधीक्षक ने कार्यालय में की आत्महत्या, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुम्मा में सुपरिंटेंडेंट के पद पर कार्यरत युदी राम शर्मा ने गुरुवार सुबह अपने स्कूल के कार्यालय में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली. पुलिस सूचना मिलने पर स्कूल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. बहरहाल, शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

संगरोध के नियम तोड़े तो सीधे भेजेंगे इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन, डीसी की सख्त चेतावनी

नाहन में कोविड-19 और क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन सख्ती से पेश आएगा. डीसी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर कोई ऐसा व्यक्ति घूमते पाया गया, जिसे होम क्वारंटाइन किया गया है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

HPU ने एग्जाम का शेड्यूल किया जारी, 16 जुलाई से शुरू होंगी परीक्षा

एचपीयू 31 जुलाई तक नियमित छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं करवाएगा और इसके बाद छात्रों की रि-अपीयर की परीक्षाएं विश्वविद्यालय की ओर से करवाई जाएंगी. एचपीयू की ओर से अभी संभावित शेड्यूल परीक्षाओं को लेकर जारी किया गया है. इस पर अंतिम मुहर छात्रों की आपत्तियां आने के बाद ही लगाई जाएंगी.

इस कारीगर ने मिट्टी के पुतलों में डाली 'जान', देखने वाले रह जाते हैं हैरान

कई साल पहले मिट्टी के बर्तन लोगों के जिंदगी का हिस्सा हुआ करते थे आज इस हाईटेक जमाने में मिट्टी का सामान मिट्टी हो गया है, लेकिन हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में खुले आसमान के नीचे कारोबारी मोहम्मद क्लीम और रिजवान ने मिट्टी की अलग ही दुनिया बसा रखी है.

सरकारी स्कूल के छात्र ने मेरिट में हासिल किया आठवां स्थान, इंजीनियर बनना चाहता है विशाल

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ककड़ियार के छात्र विशाल शर्मा ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में विज्ञान संकाय में 490 अंक लेकर मेरिट में आठवां स्थान हासिल किया है. विशाल शर्मा ने बताया कि वह अपने माता-पिता के सपोर्ट से मेरिट में जगह बनाने में सफल रहा है.

क्लर्क पदों की भर्ती रद्द करने पर युवाओं ने जताई नाराजगी, CM से इंसाफ की मांग

एचपीपीएससी में 12 क्लर्क के पदों की भर्ती प्रकिया को रद्द करने पर नाहन के युवाओं में भारी रोष देखने को मिल रहा है. सरकार के इस फैसले के खिलाफ युवाओं ने डीसी सिरमौर को एक ज्ञापन सौंपा है.

इस बार नहीं होगा शूलिनी मेला, 200 साल पुराना है इतिहास

माता शूलिनी देवी के नाम से ही सोलन शहर का नामकरण हुआ था. आषाढ़ महीने के दूसरे रविवार को शूलिनी माता के मेले का आयोजन किया जाता है. पहले दिन मां शूलिनी पूरे शहर की परिक्रमा करके रात को गंज बाजार में स्थित दुर्गा मंदिर में ठहरती हैं.

करसोग बस स्टैंड में लगी LED स्क्रीन, कोविड-19 को लेकर लोग होंगे जागरूक

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 600 को छूने लगा है. वहीं, लोगों को जागरूक करने के लिए समाज सेवियों ने निजी प्रयासों से करसोग बस स्टैंड से अभियान की शुरुआत करते हुए एलईडी स्क्रीन लगाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details