राजधानी शिमला में मंगलवार को कम्युनिस्ट पार्टी ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार के सामने पांच मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की गई. साथ ही मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन को तेज करने की बात कही गई.
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की धर्मपत्नी व पूर्व सांसद रानी प्रतिभा के जन्मदिवस के अवसर पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवा केंद्र रामपुर में मौजूद मरीजों व परिजनों को को फल व मास्क का बांटे.
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण फैसले में बड़ी व्यवस्था दी है. हाईकोर्ट ने कहा कि छात्रों के व्यवहार में सुधार लाने के लिए टीचर यदि हल्की-फुल्की डांट लगाते हैं तो उसे आपराधिक कृत्य नहीं कहा जा सकता. अदालत ने ये महत्वपूर्ण व्यवस्था शिमला के आठ साल पुराने एक चर्चित मामले में दी है.
कांगड़ा में रिव्यू मीटिंग का आयोजन किया गया. विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने डीआरडीए धर्मशाला में कोरोना संकट के बीच शुरू हुए विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. परमार ने कहा कि बैठक में लोक निर्माण विभाग, फारेस्ट, टूरिज्म, टांडा मेडिकल कालेज और नेशनल हाईवे का रिव्यू हुआ है.
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा की चाय देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफी मशूहर हो गई है. कोलकाता में पहले ही कांगड़ा चाय बिक रही है. वहीं, अब विदेश से भी कांगड़ा चाय के लिए ऑर्डर मिल गया है. हाल ही में धर्मशाला चाय उद्योग को जर्मनी से 800 किलोग्राम के लगभग चाय का ऑर्डर मिला है.
सरकाघाट में चंडीगढ़ से लौटा 39 साल का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कोरोना संक्रमित ये व्यक्ति हृदय रोगी है और हाल ही में अपने भाई के साथ चंडीगढ़ से इलाज करवाकर लौटा है. संक्रमित का भाई धर्मपुर उपमंडल की एक पंचायत का उपप्रधान है. कोरोना पॉजिटिव और उपप्रधान के संपर्क में करीब 50 से अधिक लोग आए हैं.
दिल्ली से जानकारी छुपा कर मंडी जिला पहुंच रहे कोरोना पॉजिटिव लोगों के खिलाफ मंडी पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. मंडी जिला में ऐसे तीन मामले सामने आने के बाद अब पुलिस ने कोरोना पॉजिटिव व उनके परिजनों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.
देश व प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इसके चलते कोरोना संकट में कई लोग, क्लब व संस्थाएं सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में भोरंज में डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा के समर्थकों ने पांडवी ग्राम पंचायत में तीसरे दौर की सेनिटाइजेशन की.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डॉ. प्रकाश दडोच ने बताया कि जिला से अब तक 2545 लोगों के सैंपल कोविड-19 जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए हैं. उनमें से 2474 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं और 29 की रिपार्ट अभी तक पॉजिटिव आई है. 42 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. 17 लोग अभी तक कोरोना से ठीक होकर घर चले गए हैं.
शिलाई उपमंडल की रोनहाट उपतहसील में 3 नाबालिग युवतियों से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पीड़ित युवतियों के परिजनों की शिकायत पर आईपीसी की धारा 354, 506 व 8 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं, इस मामले पर आरोपी ने झूठा मामला दर्ज करवाने की बात कही है.