हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM - PREM KUMAR DHUMAL

रंगों के त्योहार होली की हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है. हमीरपुर में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने होली पर्व की प्रदेश वासियों को बधाई दी है. इस बार कोरोना के चलते सुजानपुर में होली नहीं खेली जाएगी. सुरेश कश्यप ने कहा कि नगर निगम चुनाव में अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं होगी. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की बड़ी खबरें.

TOP 10 NEWS OF HIMACHAL PRADESH TILL 9 AM
फोटो.

By

Published : Mar 29, 2021, 9:12 AM IST

राज्यपाल और CM ने प्रदेशवासियों को होली की बधाई दी

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को होली उत्सव की बधाई दी है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने संदेश में कहा कि होली उत्सव को हर संप्रदाय एवं धर्म के लोग हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. इससे सामाजिक सौहार्द को और मजबूत बनाने में सहायता मिलती है.

सुजानपुर होली मेले को लगी कोरोना की 'नजर'

हिमाचल के सुजानपुर की होली देशभर में विख्यात है. दूर दूर से लोग यहां होली खेलने के लिए आते हैं. होली के मौके पर यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होता है. देशभर के कलाकार यहां आकर लोगों का मनोरंजन करते हैं, लेकिन इस बार कोरोना के चलते सुजानपुर में होली नहीं खेली जाएगी.

पूर्व सीएम धूमल ने प्रदेश वासियों को दी होली की बधाई

हमीरपुर में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने होली पर्व की प्रदेश वासियों को बधाई दी है. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि आज पूरा देश होली पर्व मना रहा है, लेकिन दुर्भाग्यवश कोरोना माहमारी के चलते होली पर्व को पिछले साल भी और इस बार भी नहीं मनाया जा सका है.

चुनाव में अनुशासनहीनता किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी: सुरेश कश्यप

सुरेश कश्यप ने कहा कि नगर निगम चुनाव में अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं होगी. कई लोग पार्टी के खिलाफ काम करने के साथ-साथ चुनाव भी लड़ रहे हैं. ऐसे में इन को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. यह पहला मौका है जब आजादी के बाद हिमाचल में किसी सरकार ने 3 नए नगर निगम बनाए हैं और यह तोहफा मौजूदा जयराम सरकार ने दिया है.

नगर निगम में हुए भ्रष्टाचार का जवाब देगी जनता

कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर ने धर्मशाला में प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा पर जमकर हमला बोला. किशन कपूर ने कहा कि धर्मशाला नगर निगम के लिए स्वच्छता अभियान के तहत केंद्र सरकार ने अंडरग्राउंड डस्टबिन के लिए करोड़ों रुपए स्वीकृत किए थे. कपूर ने कहा कि देखने में तो कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव स्मार्ट हैं और स्मार्ट तरीके से उन्होंने पैसा हड़पा है.

कोरोना के बढ़ते मामलों पर कृषि मंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक

जिला ऊना में कोरोना के लगातार बढ़ रहे संक्रमण के चलते कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों के साथ आपात समीक्षा बैठक की. इस दौरान जिला में कोरोना की वर्तमान परिस्थिति के साथ संक्रमण से हो रही मौतों पर चर्चा की गई. कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने संक्रमण की रोकथाम के लिए अधिकारियों से फीडबैक लेने के साथ जल्द उचित कदम उठाने के निर्देश दिए.

CCTV के जरिए शहर में हो रही गतिविधियों पर रखी जा रही नजर

सोलन में पुलिस और नगर निगम सीसीटीवी कैमरों के जरिए शहर में होने वाली गतिविधियों पर नजर रख रही है. जानकारी के मुताबिक शहर में कुल 209 सरकारी कैमरे हैं. हालांकि इनमें से 43 कैमरे खराब पड़े हैं. इसके अलावा नगर निगम उन जगहों को चिन्हित कर रहा है जहां कूड़े और अतिक्रमण की समस्याएं सामने आती हैं. इन जगहों पर जल्द सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

जंगी ठोपन जल विद्युत परियोजना का ग्रामीण कर रहे विरोध

जंगी थोपान जल विद्युत परियोजना का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जल विद्युत परियोजना से पानी के जलस्त्रोत सूख सकते हैं. इसके अलावा भी उन्हें बहुत नुकसान हो सकता है. परियोजना के निर्माण के समय रासायनिक धमाकों से जिला किन्नौर की हवा भी प्रदूषित होती है और नदी-नालों के जलस्तर की गुणवत्ता खराब होती है.

हिमाचल में बीजेपी की ही होंगी चारों नगर निगम सीटें

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि जनसंख्या के हिसाब से जिस तरह से विकास की ओर सोलन बढ़ रहा है और इसमें व्यवस्थित ढंग से विकास हो इसके लिए नगर निगम बनाना बेहद जरूरी था. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह से आज लोगों ने भाजपा का दामन थामा है उस हिसाब से कांग्रेस को एक भी सीट नगर निगम के चुनाव में नहीं मिलने वाली है.

बीजेपी ने इन नेताओं पर की अनुशासनात्मक कार्रवाई

नगर निगम चुनाव में पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले कार्यकर्ताओं पर बीजेपी ने कार्रवाई की है. भाजपा ने आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं की प्राथमिक सदस्यता तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है, साथ ही इन्हें पार्टी के सभी पदों से पद मुक्त भी कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details