हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM - नाबालिग रेस्क्यू मामला

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की बिहार में आज दो चुनावी रैलियां है, जिसको देखते हुए वो शिमला से सुबह ही निकल गए. सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट के सिलसिले में बांद्रा पुलिस ने कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल को दोबारा समन जारी किया है. हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरों को जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर....

top 10 news of himachal pradesh
डिजाइन फोटो.

By

Published : Nov 3, 2020, 3:13 PM IST

चुनावी थकान मिटाने के बाद शिमला से रवाना हुए राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की बिहार में आज दो चुनावी रैलियां है, जिसको देखते हुए वो शिमला से सुबह ही निकल गए. राहुल गांधी 30 अक्टूबर को शिमला के छराबड़ा में अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के घर दोस्तों के साथ पहुंचे थे. इस दौरान राहुल गांधी ज्यादतर समय घर पर ही रहे.

मुंबई पुलिस ने कंगना को दोबारा भेजा समन

सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट के सिलसिले में बांद्रा पुलिस ने कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल को दोबारा समन जारी किया है. बांद्रा पुलिस ने दोनों को 10 नवंबर को 11 बजे तक पुलिस स्टेशन में पहुंचने के लिए कहा है.

पालमपुर MC का वार्ड सीमांकन ड्राफ्ट तैयार

पालमपुर नगर निगम के लिए वार्ड सीमांकन ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है. नगर निगम में 15 वार्ड बनाए गए हैं और जनता से पांच नवंबर तक आपत्ति या सुझाव मांगे गए हैं.

नाबालिग रेस्क्यू मामला: काउंसिलिंग में किशोरी ने बयां किया दर्द

शिमला के टुटू के इलाके से रविवार को रेस्क्यू की गई किशोरी को आज मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जाएगा. किशोरी को टुटू बालिका आश्रम में रखा गया है. नाबालिग मध्य प्रदेश के मंंडला जिले के घुघरी इलाके की रहने वाली बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.

वाहनों का पंजीकरण होगा महंगा

प्रदेश में मोटर व्हीकल कराधान संशोधन विधेयक को राज्यपाल की मंजूरी के बाद प्रधान सचिव विधि यशवंत सिंह चोगल ने अधिसूचित कर दिया है. बाइक पर 7 से 10 फीसदी तक पंजीकरण फीस चुकानी होगी. वहीं, कार के लिए 8 से 10 फीसदी तक पंजीकरण की फीसदी फीस देनी होगी.

एसएमसी शिक्षकों को सेवा विस्तार के साथ मिलेगा लंबित वेतन

स्कूलों में वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे एसएमसी शिक्षकों को सेवा विस्तार दिया जाएगा. आदेशों के तहत अब 2020-21 के लिए भी 2555 एसएमसी शिक्षकों की सेवाएं स्कूलों में जारी रहेंगी. शीतकालीन स्कूलों में पढ़ाने वाले एसएमसी शिक्षकों को जनवरी 2020 और ग्रीष्मकालीन स्कूलों के शिक्षकों को अप्रैल 2020 से सेवा विस्तार नहीं दिया गया है.

स्यांज में गौशाला गई महिला के साथ अश्लील हरकत

मंडी जिला में गोहर थाना के तहत स्यांज क्षेत्र में महिला के साथ अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है. सुबह करीब 5 बजे गाय से दूध दोहने गौशाला गई. इस दौरान एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर वहा पहुंच गया और उसे पकड़कर अश्लील हरकतें करने लगा. आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पराशर में भी अब उठा सकेंगे पैराग्लाइडिंग का लुत्फ

पराशर में भी पैराग्लाइडिंग हो सकेंगी, इलाका उत्तरशाल की ग्राम पंचायत बांधी और शेगली के अंतर्गत पराशर में पैराग्लाइडिंग के लिए दो स्थान चिन्हित किए गए हैं. अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट माउंटेन ऑफ एलाइड स्पोर्ट्स मनाली समेत वन, पर्यटन विभाग और अन्य विभागों के सदस्यों की टीम ने साइट का किया दौरा .

IIT मंडी के शोधकर्ताओं का दावा

आईआईटी मंडी के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि नालट्रेक्सोन साल्ट टाइप 2 शुगर का इलाज कर सकता है, आईआईटी मंडी के स्कूल ऑफ बेसिक साइंस के शोधकर्ताओं/वैज्ञानिकों ने इंसानी शरीर में डायबिटीज से सूजन पैदा करने वाले हाइपरइनसुलिनेमिया में अहम प्रोटीन अणु की पहचान की है.

कॉलेजों के पहले और दूसरे वर्ष के छात्र बिना एग्जाम दिए होंगे प्रमोट

कॉलेजों में पहले और दूसरे वर्ष के 60 हजार के करीब छात्रों को बिना परीक्षाओं के अगले कक्षाओं में प्रमोट करने के निर्देश जारी हो गए हैं. छात्रों को उनके आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षाओं में प्रमोट किया जा रहा है जिसमें छात्रों को उनके जो टेस्ट और परीक्षाएं ऑनलाइन ली गई हैं उसके आधार पर ही नंबर दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details