महिलाओं को सरकारी बसों में छूट का मामला, निजी ऑपरेटर संघ की सरकार से पुनर्विचार की मांग:हिमाचल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य की महिलाओं को दिल्ली की तर्ज पर सरकारी बसों में किराए में 50 फीसदी छूट देने की घोषणा (Bus fare discount for women in Himachal) की थी. वहीं, इस घोषणा के बाद से ही निजी बस ऑपरेटर सरकार से नाराज चल रहे हैं. निजी बस ऑपरेटरों का कहना है कि सरकार के इस फैसले से निजी बस ऑपरेटर बेरोजगारी की तरफ जाएगा और कई तो इस व्यवसाय से ही बाहर हो जाएंगे.
रिकांगपिओ में अग्निशमन सेवा सप्ताह: स्कूली बच्चों को सिखाए आग से बचाव और काबू पाने के गुर:किन्नौर में अग्निशमन सेवा सप्ताह (fire service week in reckongpeo) के तहत क्षेत्र के स्कूली बच्चों, विभिन्न संस्थाओं के कार्यकर्ताओं और आम लोगों को आगजनी की घटनाओं से बचाव के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
हमीरपुर में बनेंगे 75 सरोवर, अनुराग ठाकुर ने अधिकारियों को दिए जगह चिह्नित करने के निर्देश:जल संरक्षण कार्यों को गति प्रदान करने के लिए हमीरपुर जिले में 75 सरोवर बनाए (lakes to be built in Hamirpur) जाएंगे. यह बात केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही. वहीं, इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों को जगह चिह्नित करने के निर्देश दिए.
हमीरपुर के ज्वेलर पर केस दर्ज, आरोपी युवक से खरीदे थे चोरी के आभूषण:हमीरपुर के कृष्णा नगर में डॉक्टर दंपत्ति के घर में चोरी के मामले में अब सराफा कारोबारी के खिलाफ केस दर्ज किया (Case registered against jeweler in Hamirpur) गया है. आरोपी युवक ने चुराए गए आभूषणों को ज्वेलर को बेच दिया था. आरोपी युवक ने 85 हजार रुपए में यह आभूषण ज्वेलर को बेचे थे. जिसके बाद अब पुलिस ने ज्वेलर के खिलाफ केस दर्ज किया है.
जब सीएम बोले- विक्रमादित्य के सामने नहीं नाचूंगा, नहीं तो ये कहते हैं जयराम नाटी डालता है:पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे और कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह के निर्वाचन क्षेत्र शिमला ग्रामीण में लोकार्पण समारोह (jairam thakur on congress mla vikramaditya singh) के दौरान सीएम जयराम ठाकुर मुख्य अतिथि थे. इस दौरान सीएम ने ने अपने चुटीले अंदाज से सभा में मौजूद लोगों तो ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया. संबोधन के दौरान सीएम ने कहा कि 'मैं विक्रमादित्य सिंह के सामने नाटी नहीं डालूंगा. फिर ये कहेंगे कि सीएम नाटी बहुत डालता है.'