कसौली से शिमला घूमने आई एक युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. शिमला के एस.पी. मोहित चावला ने बताया कि एक युवती के मौत का मामला पुलिस के ध्यान में आया है. पुलिस हर पहलू को ध्यान में रख कर छानबीन कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
- हिमाचल में फिर 500 के पार हुए एक्टिव कोरोना केस, अब तक 978 लोगों की हो चुकी है मौत
हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को 30 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं, शुक्रवार को 17 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. शुक्रवार को हिमाचल में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. मौजूदा समय में हिमाचल में 505 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. ही प्रदेश में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 58,142 पर पहुंच गया है.
- वार्षिक परीक्षाओं के लिए शिक्षा बोर्ड की तैयारियां पूरी, SOS में पंजीकरण प्रक्रिया जारी
स्कूल शिक्षा बोर्ड ने वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी पूरी कर ली है. बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि पिछले साल 2042 परीक्षा केंद्र ऐसे बनाए थे. जिनमें सीसीटीवी कैमरा की सुविधा थी. लेकिन इस बार ज्यादा परीक्षा केंद्र बनेंगे. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित हो पाएगी या नहीं, इस पर विचार करते हुए संबंधित प्रधानाचार्यों से बात की जा रही है.
- भूकंप से कांपी देवभूमि हिमाचल की धरती, कई हिस्सों में महसूस किए गए झटके
हिमाचल प्रदेश, दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान बताया जा रहा है.
- शनिवार को ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम रहेगा खराब, बारिश-बर्फबारी की संभावना
हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों किन्नौर, लाहौल-स्पीति और मंडी, कुल्लू व चंबा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शनिवार को बर्फबारी के मौसम विभाग ने जताई हैं. हालांकि प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में 18 फरवरी तक मौसम साफ रहेगा. शुक्रवार को शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहा है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में कहां कितना रहेगा तापमान, मौसम का कैसा रहेगा मिजाज, जानें यहां