हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल कैबिनेट की बैठक में 29 एजेंडों पर होगी चर्चा, कई अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर - cm jairam thakur news

सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट मीटिंग में कोरोना कर्फ्यू के अलावा 29 एजेंडों पर चर्चा होगी. कई विभागों में पद भी भरे जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कई फैसले लिए जाएंगे. साथ ही संस्थानों को अपग्रेड किया जाएगा. डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा में सीटी स्कैन मशीन स्थापित की जाएगी. हिमाचल प्रदेश के विधायकों की कार पर झंडी लगाने को लेकर फैसला हो सकता है.

shimla
फोटो

By

Published : May 24, 2021, 9:12 AM IST

Updated : May 24, 2021, 11:51 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में अतिथिगृह पीटरहाफ में होगी. बैठक में कई महत्तवपूर्ण फैसलों पर मुहर लग सकती हैं. कैबिनेट में कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने या बंदिशों में छूट देने जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी.

29 एजेंडों पर होगी चर्चा

कैबिनेट में कोरोना कर्फ्यू के अलावा 29 अन्य एजेंडों पर चर्चा होगी. कई विभागों में भर्ती और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कई फैसले लिए जाएंगे. फार्मासिस्ट के 36 पद अनुबंध के आधार पर भरे जाएंगे. कई संस्थानों को अपग्रेड किया जाएगा. डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा में सीटी स्कैन मशीन स्थापित की जाएगी. कैबिनेट में एक्साइज नीति पर भी चर्चा होगी, दो उप तहसीलों को मंजूरी मिलेगी. टोल टैक्स बैरियर की नीलामी पर भी फैसला होगा.

इसके अलावा लैंड सेलिंग एक्ट के दो मामले भी चर्चा के लिए रखे जा रहे हैं. प्रदेश की सबसे बड़ी धार्मिक संस्था ने अपने पास मौजूद भूमि में से एक्स्ट्रा जमीन को बेचने की अनुमति मांगी है. देखना है कि लैंड सेलिंग एक्ट में ये छूट मिलती है या नहीं. यह मामला संवेदनशील है, लेकिन सरकार पर प्रभावशाली संस्था की तरफ से लगातार दबाव बनाया जा रहा है.

माननीयों की कार पर लगेगी झंडी

हिमाचल प्रदेश के विधायकों की कार पर झंडी लगाने को लेकर फैसला हो सकता है. इसके साथ ही विधानसभा के बजट सत्र में जुड़े प्रस्तावों को मंजूरी मिल चुकी है. अब कैबिनेट मीटिंग में इस पर मुहर लगेगी. जिसके बाद विधायक अपनी कार पर झंडी लगा सकेंगे.

कोरोना कर्फ्यू की बंदिशों में मिल सकती है छूट

कोरोना कर्फ्यू के बाद प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी आई है. जिसे देखते हुए बंदिशों को कम किया जा सकता है और कर्फ्यू की अवधि को भी बढ़ाया जा सकता है. हिमाचल में एक्टिव केस की संख्या पहले 40 हजार हो गए थी, जो अब घटकर 28 हजार के करीब हो गए हैं

ये भी पढ़ें:हिमाचल में बढ़ने लगा ब्लैक फंगस का खतरा! अब कांगड़ा में दो मामले आए सामने

Last Updated : May 24, 2021, 11:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details