शिमलाः वीरवार को भाजपा के चारों उम्मीदवार अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में प्रचार करेंगे. इसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के चढियार, चैपाल विधानसभा क्षेत्र के नैरवा व नाचन विधानसभा क्षेत्र के जाछ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर वीरवार को झनियारी से प्रचार अभियान की शुरूआत करेंगे. इसके बाद रंगस, कांगू, धनेटा, नदौन, रक्कड़, कलोहा, प्रागपुर, नैहरनपुखर, ढ़लियारा, बीण, वडल ढ़ोर, चनौर, शीतला, चिन्तपुरनी, भरवांइ्र्र, मुबारकपुर व अम्ब तक रोड़ शो के कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे.
कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के मस्तपुर, अनसोली, कोहाला, खोली, तरसूह व पुराना कांगड़ा में हाने वाले कई जनसंवाद कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे.