शिमला:केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद प्रदेश में सोमवार को कोरोना वैक्सिन का ड्राइ रन किया जाएगा. प्रदेश में 700 जगहों पर कोरोना वैक्सीन का ड्राइ रन होगा. हर जगह पर 25-25 लोगों को वैक्सीन का ड्राइ रन के लिए बुलाया गया है. इससे पहले 2 और 8 जनवरी को कोरोना वैक्सीन को लेकर ड्राइ रन किया गया था.
111 स्थानों पर कोरोना वैक्सीन का ड्राइ रन
वैक्सीन आने के बाद हर मरीज सेंटर में जाकर इसे नहीं लगा सकेगा. वैक्सीन जिस भी व्यक्ति को लगनी होगी, उसे स्वास्थ्य विभाग का मैसेज आएगा. उसी दिन व्यक्ति को बताए गए सेंटर में जाकर वैक्सीन लगा सकेगा. आज प्रदेश में करीब 700 जगह पर वैक्सीन का ट्रायल किया जाएगा. मंडी जिले में करीब 111 स्थानों पर कोरोना वैक्सीन का ड्राइ रन होगा. वैक्सीन लगाने के लिए आए व्यक्ति को कोविभाग की लिस्ट से जांच जाएगा. इसके बाद दस्तावेजों की जांच होगी. जांच के बाद टीकाकरण किया जाएगा.