हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में आज 700 जगह होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राइ रन - Trial of corona vaccine in Himachal

प्रदेश में आज 700 जगहों पर कोरोना वैक्सीन का ड्राइ रन किया जाएगा. प्रदेश में 1.35 लाख लोगों को पहले चरण में वैक्सीन लगेगी. मंडी जिले में करीब 111 स्थानों पर कोरोना वैक्सीन का ड्राइ रन होगा. वैक्सीन लगाने के लिए आए व्यक्ति को कोविभाग की लिस्ट से जांच जाएगा. इसके बाद दस्तावेजों की जांच होगी. जांच के बाद टीकाकरण किया जाएगा.

Today trials of Corona vaccine in Himachal
कोरोना वैक्सीन का ट्रायल

By

Published : Jan 11, 2021, 8:44 AM IST

Updated : Jan 11, 2021, 9:39 AM IST

शिमला:केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद प्रदेश में सोमवार को कोरोना वैक्सिन का ड्राइ रन किया जाएगा. प्रदेश में 700 जगहों पर कोरोना वैक्सीन का ड्राइ रन होगा. हर जगह पर 25-25 लोगों को वैक्सीन का ड्राइ रन के लिए बुलाया गया है. इससे पहले 2 और 8 जनवरी को कोरोना वैक्सीन को लेकर ड्राइ रन किया गया था.

111 स्थानों पर कोरोना वैक्सीन का ड्राइ रन

वैक्सीन आने के बाद हर मरीज सेंटर में जाकर इसे नहीं लगा सकेगा. वैक्सीन जिस भी व्यक्ति को लगनी होगी, उसे स्वास्थ्य विभाग का मैसेज आएगा. उसी दिन व्यक्ति को बताए गए सेंटर में जाकर वैक्सीन लगा सकेगा. आज प्रदेश में करीब 700 जगह पर वैक्सीन का ट्रायल किया जाएगा. मंडी जिले में करीब 111 स्थानों पर कोरोना वैक्सीन का ड्राइ रन होगा. वैक्सीन लगाने के लिए आए व्यक्ति को कोविभाग की लिस्ट से जांच जाएगा. इसके बाद दस्तावेजों की जांच होगी. जांच के बाद टीकाकरण किया जाएगा.

टीका लगने के बाद आधा घंटे तक व्यक्ति को डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा. इसमें यदि किसी को कोई स्वास्थ्य संबंधी परेशानी आती है तो उसे भी दूर करने के लिए डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी.

कोरोना योद्धाओं और उम्र दराजों को प्राथमिकता

सीएमओ शिमला ने बताया कि पहले पोर्टल में पंजीकृत सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को ये टीका लगाया जाएगा. इसके बाद कोरोना योद्धाओं और उम्र दराज लोगों को टीका लगाया जाएगा. इसके बाद हर व्यक्ति को टीका लगेगा. टीका लगाने के बाद व्यक्ति पर अगले 10 दिन तक विशेषज्ञ चिकित्सक नजर रखेंगे. इस दौरान यदि कोई स्वास्थ्य संबंधी शिकायत आती है तो इसका इलाज किया जाएगा. हेल्थ वर्कर से लेकर अन्य सभी के नंबर वैक्सीन लगाने वाले व्यक्ति को दिए जाएंगे, यदि उन्हें कोई परेशानी या शंका हो तो उनसे मदद ले सकेंगे.

Last Updated : Jan 11, 2021, 9:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details