हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आज से ब्यूरोक्रेसी के नए बॉस होंगे प्रबोध सक्सेना, जानें क्या 2 सबसे बड़ी चुनौतियां - प्रबोध सक्सेना

हिमाचल में आज से ब्यूरोक्रेसी के नए बॉस प्रबोध सक्सेना होंगे. वह आज पदभार ग्रहण करेंगे. हालांकि पदभार ग्रहण के साथ ही उनके सामने दो बड़ी चुनौतियां होगी. पहली ओपीएस और दूसरी एक लाख लोगों को किस तरह से नौकरियां दी जाए. (prabodh saxsena cs himachal)

Prabodh Saxena
Prabodh Saxena

By

Published : Jan 2, 2023, 10:16 AM IST

शिमला:आजप्रबोध सक्सेना हिमाचल के नए मुख्य सचिव का पदभार संभालेंगे. 1990 बैच के आईएएस अधिकारी प्रबोध सक्सेना गौरतलब है कि मौजूदा मुख्य सचिव आरडी धीमान का कार्यकाल शनिवार को समाप्त हो गया है. प्रबोध सक्सेना 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. जो फिलहाल एसीएस रैंक के अधिकारी हैं.

कई जिम्मेदारियां संभाली:वो मौजूदा समय में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी फाइनेंस, प्लानिंग के साथ-साथ कार्मिक, पर्यावरण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी जैसी अहम जिम्मेदारी संभाल रहे थे. प्रबोध सक्सेना के पास हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेरमैन की जिम्मेदारी भी है.

आज से ब्यूरोक्रेसी के नए बॉस होंगे:अब आज से प्रबोध सक्सेना हिमाचल में ब्यूरोक्रेसी के नए बॉस होंगे. लेकिन उनके सामने 2 बड़ी चुनौती ओपीएस और एक लाख नौकरियों को किस तरह लागू कराया जाए यह रहेगी. नहीं, इन्हें मिलाकर कांग्रेस ने जो 10 गारंटियों का वादा चुनावों में किया था,उसको जमीन पर किस तरह से उतारा जाएगा यह भी उन पर बड़ी जिम्मेदारी रहेगी. वैसे माना जा रहा है कि कैबिनेट गठन के बाद पहली कैबिनेट बैठक में ओपीएस को लेकर सरकार अपना वादा पूरा कर दे.इसकी पूरी तैयारियां की जा चुकी है.

(prabodh saxsena cs himachal) (Chief secretary himachal pradesh) (cs himachal pradesh)

ABOUT THE AUTHOR

...view details