शिमलाः विक्रम समत के फाल्गुन सक्रांति के दिन हिमाचल के सभी देवी देवता आज अपने स्थल से वापिस लौटेंगे. मान्यता है कि माघ महीने में सभी देवी देवता इंद्रलोक में बैठक में भाग लेने निकलते हैं. वहीं आज सभी देवी देवती अपने स्थल को वापस लौटेंगे.
बुधवार को फाल्गुन सक्रांति को इंद्रलोक में हुई बैठक में क्या-क्या प्रस्ताव पारित हुए, उसका पूरा विवरण देवी देवताओं का माली दो-तीन घंटे तक उसका विवरण प्रस्तुत करेंगे. इसके अलावा वह लोगों को यह भी बताएंगे की किस क्षेत्र में बीमारी का प्रकोप होगा. साथ ही इस वर्ष देश में किस तरह की राजनीतिक उथल-पुथल होगी, वर्ष में किस फसल का ज्यादा उत्पादन होगा व किस क्षेत्र में ओलावृष्टि का प्रकोप बढ़ेगा. यहां तक की देश के किस प्रतिष्ठित व्यक्ति को कष्ट का खतरा होगा, इस बारे भी माली पूरी जानकारी देगा.