शिमला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की जमा दो ज्योग्राफी विषय की परीक्षा को आज करवाया गया. बोर्ड की ओर से इस परीक्षा के लिए प्रदेश भर में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. शिमला में भी सरकारी स्कूलों में परीक्षा के लिए बोर्ड की ओर से बनाए गए परीक्षा केंद्रों में छात्र इस विषय की परीक्षा देने के लिए पहुंचे.
परीक्षा केंद्रों में पूरी सुरक्षा और व्यवस्था के बीच छात्रों की यह परीक्षा करवाई गई. परीक्षा करवाने से पहले शिमला में जिन जिन स्कूलों में सेंटर बनाए गए थे उन्हें सेनिटाइज किया गया. शिमला नगर निगम की मदद से स्कूलों की सेनिटाइजेशन की प्रकिया को परीक्षा से एक दिन पहले ही पूरा कर लिया गया था. आज पूरी तरह से परीक्षा हॉल को सेनिटाइज करने के बाद ही छात्रों को परीक्षा देने के लिए बैठाया गया.
परीक्षा करवाने के लिए बोर्ड की ओर से जो गाइडलाइंस परीक्षा केंद्रों को दी गई थी उन का पूरी तरह से पालन किया गया. सभी छात्रों को मास्क पहनकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश देने से पहले उनके हाथ धुलवाने के साथ ही सेनिटाइज करवाए गए. सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर ही बच्चों को परीक्षा हॉल में बैठाया गया दो-दो मीटर की दूरी पर बच्चों का सिटिंग न बनाया गया था जिसके अनुसार वह अपनी परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्रों में बैठे.