हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में आयोजित हुई जमा दो की ज्योग्राफी विषय की परीक्षा, सुरक्षा का रखा गया पूरा ध्यान

कोविड-19 की वजह से 12वीं कक्षा के बोर्ड की कुछ विषयों की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था. इसमें से ज्योग्राफी विषय की परीक्षा आज बोर्ड की ओर से करवाई गई. इस परीक्षा के लिए प्रदेश में नियमित छात्रों के लिए 210 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जबकि राज्य मुक्त विद्यालय के परीक्षार्थियों के लिए 93 केंद्र स्थापित किए गए थे. आज पूरी तरह से परीक्षा हॉल को सेनिटाइज करने के बाद ही छात्रों को परीक्षा देने के लिए बैठाया गया.

shimla latest news, शिमला लेटेस्ट न्यूज
फोटो.

By

Published : Jun 8, 2020, 5:22 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की जमा दो ज्योग्राफी विषय की परीक्षा को आज करवाया गया. बोर्ड की ओर से इस परीक्षा के लिए प्रदेश भर में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. शिमला में भी सरकारी स्कूलों में परीक्षा के लिए बोर्ड की ओर से बनाए गए परीक्षा केंद्रों में छात्र इस विषय की परीक्षा देने के लिए पहुंचे.

परीक्षा केंद्रों में पूरी सुरक्षा और व्यवस्था के बीच छात्रों की यह परीक्षा करवाई गई. परीक्षा करवाने से पहले शिमला में जिन जिन स्कूलों में सेंटर बनाए गए थे उन्हें सेनिटाइज किया गया. शिमला नगर निगम की मदद से स्कूलों की सेनिटाइजेशन की प्रकिया को परीक्षा से एक दिन पहले ही पूरा कर लिया गया था. आज पूरी तरह से परीक्षा हॉल को सेनिटाइज करने के बाद ही छात्रों को परीक्षा देने के लिए बैठाया गया.

फोटो.

परीक्षा करवाने के लिए बोर्ड की ओर से जो गाइडलाइंस परीक्षा केंद्रों को दी गई थी उन का पूरी तरह से पालन किया गया. सभी छात्रों को मास्क पहनकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश देने से पहले उनके हाथ धुलवाने के साथ ही सेनिटाइज करवाए गए. सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर ही बच्चों को परीक्षा हॉल में बैठाया गया दो-दो मीटर की दूरी पर बच्चों का सिटिंग न बनाया गया था जिसके अनुसार वह अपनी परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्रों में बैठे.

फोटो.

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लक्कड़ बाजार स्कूल के प्रिंसिपल भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जिस तरह की गाइडलाइंस बोर्ड की ओर से ज्योग्राफी के 12वीं कक्षा की परीक्षा को करवाने के लिए जारी किए गए थे उनका पालन करते हुए परीक्षा परीक्षा केंद्र में करवाई गई.

बोर्ड की ओर से यह निर्देश जारी किए गए थे कि 8 जून को ज्योग्राफी विषय की परीक्षा करवाई जाएगी तो उसी के आधार पर सभी बच्चों को फोन पर इस परीक्षा की जानकारी दे दी गई थी. वहीं, छात्रों को यह भी कहा गया था कि वह परीक्षा केंद्र पर मास्क पहनकर ही आएं.

वीडियो.

बता दें कि कोविड-19 की वजह से 12वीं कक्षा के बोर्ड की कुछ विषयों की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था. इसमें से ज्योग्राफी विषय की परीक्षा आज बोर्ड की ओर से करवाई गई. इस परीक्षा के लिए प्रदेश में नियमित छात्रों के लिए 210 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जबकि राज्य मुक्त विद्यालय के परीक्षार्थियों के लिए 93 केंद्र स्थापित किए गए थे. ज्योग्राफी विषय की इस परीक्षा में 3748 नियमित छात्र शामिल होंगे, जबकि राज्य मुक्त विद्यालय के तहत 587 छात्र परीक्षाओं को देंगें.

ये भी पढ़ें-पूर्व सांसद ने कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित, लोगों से की ये अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details