धर्मशाला: इन्वेस्टर मीट के लिए सीएम जयराम ठाकुर सोमवार को धर्मशाला पहुंचेंगे. 8 नवंबर तक सीएम धर्मशाला में ही रहेंगे. सीएम धर्मशाला व पच्छाद के नवनिर्वाचित विधायकों के विधानसभा पुस्तकालय भवन में शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के बाद हेलिकॉप्टर से कांगड़ा पहुंचेंगे.
आज धर्मशाला पहुंचेंगे सीएम जयराम, इन्वेस्टर्स मीट के लिए संभालेंगे मोर्चा - सर्किट हाउस धर्मशाला
सीएम कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के हेलीपैड पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार की माता के निधन पर शोक जताने पालमपुर के ननाओं में उनके घर आएंगे. इसके उपरांत सीएम सर्किट हाउस धर्मशाला पहुंचेंगे
सीएम कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के हेलीपैड पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार की माता के निधन पर शोक जताने पालमपुर के ननाओं में उनके घर आएंगे. इसके उपरांत सीएम सर्किट हाउस धर्मशाला पहुंचेंगे. दोपहर बाद सीएम पुलिस ग्राउंड धर्मशाला का दौरा कर इन्वेस्टर मीट की तैयारियों का जायजा लेंगे. इसके बाद सीएम डीआरडीए सभागार में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. 7 व 8 नवंबर को धर्मशाला में होने वाली इन्वेस्टर्स मीट तक सीएम धर्मशाला में ही रहेंगे.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वास्थ्य मंत्री की माता के निधन पर शनिवार को शोक जताने के लिए पहुंचने वाले थे, लेकिन दिल्ली में होने के कारण वहां पड़ी भारी धुंध के चलते उनका हेलीकाप्टर उड़ान नहीं भर सका था.