शिमला:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने जा रही नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री इस बैठक में हिमाचल के कई मुद्दों को उठाएंगे. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इस बैठक में जीएसटी क्षतिपूर्ति करने के अलावा हिमाचल के विभिन्न प्रोजेक्टों के लिए उदार वित्तीय सहायता की मांग कर सकते हैं.इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भी मौजूद रहने की संभावना है.
2047 तक विकसित देश बनाने पर होगी बात:इस बार की बैठक में भारत को साल 2047 तक विकसित देश बनाए जाने पर केंद्रित होगी. इसमें स्वास्थ्य, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण, बुनियादी ढांचे जैसे विषयों पर चर्चा होगी. इस बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री अपने अपने मुद्दों को उठाएंगे. हिमाचल की ओर से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कई प्रोजेक्टों के लिए उदार वित्तीय सहायता की मांग कर सकते हैं.
हिमाचल में रेलवे नेटवर्क के विस्तार पर कर सकते बात:मंडी ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के निर्माण के लिए धन के अलावा और कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार के लिए पर्याप्त आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने की मांग भी मुख्यमंत्री कर सकते हैं. हिमाचल में इससे एयर कनेक्टिविटी बढ़ेगी और पर्यटन गतिविधियों को अधिक बढ़ावा मिलेगा. हिमाचल में रेलवे नेटवर्क के विस्तार के लिए भी बजट की मांग इस बैठक में कर सकते हैं.