हिमाचल में कोरोना से एक दिन में रिकॉर्ड 66 लोगों की मौत, 4977 नए मामले आए सामने - corona cases found in himachal pradesh
बुधवार को हिमाचल में एक दिन में 66 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में आज कोरोना के 4,977 नए मामले सामने आए हैं. अब तक प्रदेश में 1,04,686 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं.
हिमाचल में कोरोना
By
Published : May 12, 2021, 8:58 PM IST
|
Updated : May 12, 2021, 10:40 PM IST
शिमला: हिमाचल में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवारको एक दिन में 64 लोगों की मौत हुई है. एक दिन में मौत ये ये सबसे अधिक आंकड़ा है. बुधवारको कोरोना के 4,977 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अभी एक्टिव केस 38,954 है.
4,977 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में अभी तक 1,45,736 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 1,04,686लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं.
ऐसे में सरकार और प्रशासन का कहना है कि संक्रमण और मौत का बढ़ता आंकड़ा लोगों की लापरवाही का सबब है. अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं.
2,187 संक्रमित हुए स्वस्थ्य
4,977नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 45 हजार 736 पर जा पहुंचा है. बुधवार को 2,187कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 2,055लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 2 हजार 499 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 28 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.
कुल 16,79,291 लोगों के कोरोना टेस्ट
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल16,79,291 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 15,27,372 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 6,183 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
आज किस जिले में कितने मामले
जिला
मामले
बिलासपुर
352
चंबा
308
हमीरपुर
377
कांगड़ा
1419
किन्नौर
42
कुल्लू
105
लाहौल और स्पीति
25
मंडी
1167
शिमला
181
सिरमौर
364
सोलन
408
उना
229
कुल
4,977
बता दें कि बुधवार को कांगड़ा जिले में कोरोना के सबसे अधिक 1419 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कम25 मामले लाहौल स्पीति जिले में सामने आए हैं. कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 21 संक्रमितों की मौत हुई है.
सिरमौर जिले में एक दिन में कोरोना से 6 लोगों ने तोड़ा दम
सिरमौर जिले में भी कोरोना का कहर जारी है. प्रतिदिन जिला में मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। बुधवार को भी जिला के विभिन्न क्षेत्रों से ताल्लुक रखने वाले 6 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया, जिसके बाद जिला में संक्रमण से मौत का कुल आंकड़ा 115 तक पहुंच गया है. मई माह की ही बात करें तो जिला में 12 दिनों में अब तक 48 लोग कोरोना संक्रमण से जिंदगी की जंग हार चुके हैं. यानी जिले में मई माह में औसतन 4 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो रही है. जिला में पाॅजीटिविटी दर के साथ-साथ मृत्यु दर में बढ़ोतरी ने जिला प्रशासन की चिंता को भी बढ़ा दिया है, वहीं लोग भी तेजी से बढ़ रहे संक्रमण से सहमे हुए है.
जिले में कोरोना से मौत
जिला प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक जिला में बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों से ताल्लुक रखने 6 लोगों ने कोरोना संक्रमण से दम तोड़ दिया. पहले मामले में 45 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की नाहन मेडिकल काॅलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई. मृतक पांवटा साहिब उपमंडल के तहत पटलोग क्षेत्र से ताल्लुक रखता था, जिसे 11 मई दोपहर 2 बजे गंभीर हालत में दाखिल करवाया गया था. दूसरे मामले में 65 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति ने कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा दी. पांवटा साहिब के वार्ड नंबर-8 से ताल्लुक रखने वाले मृतक को 10 मई को जुनेजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन संबंधित व्यक्ति की मोहाली के एक निजी अस्पताल में 11 मई को उपचार के दौरान मौत हो गई.
इसके अलावा मौत के तीसरे मामले में 78 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति ने नाहन के निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया. संबंधित व्यक्ति को 5 मई को यहां भर्ती करवाया गया था. एक अन्य मामले में पांवटा साहिब के राजपुर क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाली एक महिला की भी संक्रमण के चलते बुधवार को डॉ. वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज नाहन में उपचार के दौरान मौत हो गई. महिला को 5 मई को यहां दाखिल करवाया गया था. पांचवें मामले में 45 वर्षीय व्यक्ति ने भी उपचार के दौरान नाहन मेडिकल काॅलेज में दम तोड़ दिया. मृतक पांवटा साहिब के राजपुर क्षेत्र का निवासी था, जिसे 11 मई को यहां भर्ती करवाया गया था. इसके अलावा राजगढ़ क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले 85 वर्षीय बुजुर्ग ने भी कोरोना संक्रमण की वजह से नाहन मेडिकल काॅलेज में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
डीसी सिरमौर ने की पुष्टि
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बुधवार को जिला में कोरोना संक्रमण से 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मई माह में पाॅजीटिविटी दर के साथ-साथ मृत्यु दर बढ़ना चिंताजनक है. ऐसे में जिला के लोगों का सहयोग बेहद जरूरी हो गया है. कोविड प्रोटोकाॅल के साथ-साथ कोरोना कर्फ्यू नियमों का लोग सख्ती से पालन करें.