शिमला: हिमाचल में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को एक दिन में 64 लोगों की मौत हुई है. एक दिन में मौत ये ये सबसे अधिक आंकड़ा है. मंगलवारको कोरोना के 4,977 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अभी एक्टिव केस 36,232 है.
4,977 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में अभी तक 1,40,759 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 1,02,499लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं.
ऐसे में सरकार और प्रशासन का कहना है कि संक्रमण और मौत का बढ़ता आंकड़ा लोगों की लापरवाही का सबब है. अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं.
3,098 संक्रमित हुए स्वस्थ्य
4,977नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 40 हजार 759 पर जा पहुंचा है. मंगलवार को 3,098लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 1,989लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 2 हजार 499 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 26 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.