हिमाचल में कोरोना से एक दिन में रिकॉर्ड 56 लोगों की मौत, 4190 नए मामले आए सामने - covid tracker himachal pradesh
हिमाचल में कोरोना
By
Published : May 7, 2021, 7:45 PM IST
|
Updated : May 7, 2021, 10:25 PM IST
19:39 May 07
शुक्रवार को हिमाचल में एक दिन में सबसे अधिक 56 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में आज कोरोना के 4,190 नए मामले सामने आए हैं. अब तक प्रदेश में 91,573 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं.
शिमला: हिमाचल में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को एक दिन में सबसे अधिक 56 लोगों की मौत हुई है. जबकि कोरोना के नए मामले भी अब तक सबसे अधिक दर्ज किए गए हैं. शुक्रवार को कोरोना के 4,190 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अभी एक्टिव केस 29,516 है. सबसे अधिक 1605 नए मामले कांगड़ा जिले में आए हैं.
4,190 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में अभी तक 1,22,906 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 91,573 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं.
ऐसे में सरकार और प्रशासन का कहना है कि संक्रमण और मौत का बढ़ता आंकड़ा लोगों की लापरवाही का सबब है. अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं.
2,363 संक्रमित हुए स्वस्थ्य
4,190नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 22 हजार 906 पर जा पहुंचा है. शुक्रवारको 2,363लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 1,780 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 91 हजार 573 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 27 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.
कुल 16,05,31 लोगों के कोरोना टेस्ट
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल16,05,831 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 14,70,211 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 12,714 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
आज किस जिले में कितने मामले
जिला
मामले
बिलासपुर
317
चंबा
267
हमीरपुर
300
कांगड़ा
1605
किन्नौर
13
कुल्लू
42
लाहौल और स्पीति
16
मंडी
518
शिमला
281
सिरमौर
482
सोलन
230
उना
119
कुल
4,190
बता दें कि शुक्रवारको कांगड़ा जिले में कोरोना के सबसे अधिक 1,605 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कम 13 मामले किन्नौर जिले में सामने आए हैं. कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 21 संक्रमितों की मौत हुई है.
सिरमौर में कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा अटैक, 9 संक्रमित मरीजों की मौत
कोरोना काल में सिरमौर जिले में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना अटैक हुआ है. जिले में कोरोना संक्रमण से 9 लोगों की मौत हुई है. हालात ये हो चुके हैं कि अब प्रतिदिन 200 से अधिक कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. चिंता की सबसे बड़ी बात यह है कि जिले में मृत्यु दर में भी बढ़ोतरी हो रही है. अब प्रतिदिन जिला में लोग संक्रमण के चलते काल का ग्रास बन रहे हैं.
जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार देर शाम जारी कोविड रिपोर्ट में जिला में कोरोना से 9 लोगों ने दम तोड़ा है. कालाअंब से ताल्लुक रखने वाले 50 वर्षीय व्यक्ति की नाहन मेडिकल काॅलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई. पांवटा साहिब निवासी 60 वर्षीय महिला ने भी कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया. वहीं, 48 वर्षीय एक अन्य महिला जोकि पांवटा साहिब के सूरजपुर की रहने वाली थी, की भी सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में उपचार के दौरान मौत हो गई. संबंधित महिला 1 मई को पाॅजीटिव पाई गई थी.
एक अन्य मामले में नाहन निवासी 69 वर्षीय व्यक्ति ने भी संक्रमण के चलते नाहन मेडिकल काॅलेज में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. संबंधित व्यक्ति को 27 अप्रैल को भर्ती करवाया गया था. दूसरी तरफ नाहन निवासी 27 वर्षीय महिला की शुक्रवार को आईजीएमसी शिमला में मौत हो गई. कोरोना संक्रमित गंभीर महिला को 6 मई को शिमला में भर्ती करवाया गया था. इसके अलावा राजगढ़ क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाली 78 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने सराहां डेडिकेटिड कोविड अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा.
वहीं, 4 मई को सराहां अस्पताल में भर्ती करवाए गए पच्छाद के कुंजा डिलमन क्षेत्र के निवासी 82 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की भी कोरोना संक्रमण के चलते शुक्रवार को मौत हो गई. 9वें मामले में सतौन के सिरमौरी ताल के रहने वाले 39 वर्षीय व्यक्ति ने सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
104 कोरोना के नए मामलों के साथ 263 हुए संक्रमण से स्वस्थ
जिला प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 104 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जिला में एक्टिव केस की संख्या 2657 तक पहुंच गई है. जबकि राहत की कुछ बात यह रही कि 236 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं. आज के आरटीपीसीआर सैंपल की रिपोर्ट आना अभी शेष है.