हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : May 9, 2021, 10:11 PM IST

ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना से एक दिन में 55 लोगों की मौत, 3093 नए मामले आए सामने

रविवार को हिमाचल में एक दिन में 55 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में आज कोरोना के 3,093 नए मामले सामने आए हैं. अब तक प्रदेश में 97,045 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं.

corona cases in himachal.
हिमाचल में कोरोना

शिमला: हिमाचल में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को एक दिन में 55 लोगों की मौत हुई है. रविवार को कोरोना के 3,093 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अभी एक्टिव केस 32,469 है.

3,093 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में अभी तक 1,31,423 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 97,045 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं.

ऐसे में सरकार और प्रशासन का कहना है कि संक्रमण और मौत का बढ़ता आंकड़ा लोगों की लापरवाही का सबब है. अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं.

2,459 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

3,093नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 31 हजार 423 पर जा पहुंचा है. रविवारको 2,459लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 1,872 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 97 हजार 045 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 24 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

कुल 16,33,923 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल16,33,923 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 14,91,904 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 10,596 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

आज किस जिले में कितने मामले

जिला मामले
बिलासपुर 304
चंबा 116
हमीरपुर 287
कांगड़ा 650
किन्नौर 18
कुल्लू 46
लाहौल और स्पीति 19
मंडी 425
शिमला 530
सिरमौर 281
सोलन 172
उना 245
कुल 3,093

बता दें कि रविवारको कांगड़ा जिले में कोरोना के सबसे अधिक 650 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कम 18 मामले किन्नौर जिले में सामने आए हैं. कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 15 संक्रमितों की मौत हुई है.

सिरमौर में कोरोना का बढ़ता खतरा, 4 ओर व्यक्तियों ने संक्रमण से तोड़ा दम

सिरमौर जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. एक ओर जहां काफी संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, वहीं मृत्यु दर में भी बढ़ोतरी हो रही है. रविवार को भी जिले में 4 और कोरोना संक्रमित व्यक्तियों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

जिला प्रशासन द्वारा जारी कोविड-19 की रिपोर्ट के अनुसार पहले मामले में 39 वर्षीय महिला जोकि नाहन के हरिपुर मोहल्ला की रहने वाली थी, को 8 मई को डॉ. वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था, जिसने रविवार सुबह करीब 9 बजे उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. महिला कोरोना पाॅजिटिव थी.

दूसरे मामले में पांवटा साहिब के सिंगपुरा क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले 50 वर्षीय व्यक्ति की रविवार को पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. संबंधित व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट 3 मई को पाॅजिटिव पाई गई थी, जिसने रविवार सुबह 9 बजे दम तोड़ दिया.

कोरोना प्रोटोकाॅल के तहत अंतिम संस्कार

तीसरे मामले में ददाहू क्षेत्र की 86 वर्षीय बुजुर्ग महिला का भी रविवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया. वहीं, 68 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति ने भी कोरोना संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया. मृतक व्यक्ति राजगढ़ क्षेत्र के वार्ड नंबर-3 से ताल्लुक रखता था, जिसकी दोपहर डेढ़ बजे मौत हो गई. चारों कोरोना मृतक व्यक्तियों का कोरोना प्रोटोकाॅल के तहत अंतिम संस्कार कर दिया गया.

सीएमओ सिरमौर डॉ. केके पराशर ने की पुष्टि

चारों मामलों की पुष्टि सीएमओ सिरमौर डॉ. केके पराशर ने की है. उन्होंने बताया कि रविवार को 4 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मौत के बाद कोविड प्रोटोकाॅल के तहत शवों का अंतिम संस्कार किया गया. गौर रहे कि जिला में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसके मद्देनजर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग बचाव के हरसंभव प्रयास कर रहा है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में सोमवार से सिर्फ 3 घंटे के लिए खुलेंगी दुकानें, यहां जानें अपने जिला का समय

ये भी पढ़ें:सोमवार से कर्फ्यू में सख्ती: मजदूरों ने शुरू किया पलायन, गांव की ओर जाते दिखे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details