कोरोना का कहरः रविवार को हिमाचल में 44 लोगों ने गंवाई जान, 2,453 नए मामले - shimla latest news
रविवार को हिमाचल प्रदेश में 2,453 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जबकि 44 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. प्रदेश में अभी 20,727 कोरोना के एक्टिव केस हैं. हैरानी की बात ये है कि छोटे से प्रदेश में अब तक 1,04,491 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.
फोटो
By
Published : May 2, 2021, 9:11 PM IST
शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है, रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने जो आंकड़े जारी किए उसके मुताबिक कोरोना से कुल 44 लोगों की मौत एक दिन में हुई है. प्रदेश में अभी 20,727 कोरोना के एक्टिव केस हैं. ऐसे में सरकार और प्रशासन का कहना है कि संक्रमण का बढ़ता आंकड़ा लोगों की लापरवाही का सबब है. अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं.
1610 लोग स्वस्थ होकर लौटे घर
प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1,04,491 पर जा पहुंचा है. रविवार को 1610 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 1556 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 82,148 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 47 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.
फोटो
कुल 15,31,034 लोगों के कोरोना टेस्ट
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 15,31,034 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 14,16,323 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 10,220 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
आज किस जिले में कितने मामले
जिला
मामले
बिलासपुर
213
चंबा
103
हमीरपुर
144
कांगड़ा
399
किन्नौर
1
कुल्लू
43
लाहौल और स्पीति
14
मंडी
537
शिमला
216
सिरमौर
288
सोलन
385
ऊना
110
कुल
2,453
बता दें कि रविवार को मंडी जिले में कोरोना के सबसे अधिक 537 नए मामले सामने आए हैं और सबसे कम किन्नौर में 1 मामले सामने आए हैं.
हिमाचल में वैक्सीनेशन
प्रदेश में शुक्रवार को 45 से 60 वर्ष के 2,790 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 478 लोगों को दूसरी डोज दी गई. वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 954 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 1,162 लोगों को दूसरी डोज दी गई है.
फोटो
बता दें कि प्रदेश में अभी तक 45 से 60 वर्ष के 7,56,758 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 19,157 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 6,46,516 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 1,36,732 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.