शिमला: हिमाचल में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवारको एक दिन में सबसे अधिक 37 लोगों की मौत हुई है. जबकि कोरोना के नए मामले भी अब तक सबसे अधिक दर्ज किए गए हैं. शनिवार को कोरोना के 5,424 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अभी एक्टिव केस 31,892 है.
प्रदेश में अभी तक 1,28,330 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 94,586 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. ऐसे में सरकार और प्रशासन का कहना है कि संक्रमण और मौत का बढ़ता आंकड़ा लोगों की लापरवाही का सबब है. अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं.
3,007 संक्रमित हुए स्वस्थ्य
शनिवारको 3,007लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 1,817 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. वहीं, 21 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.
कुल 16,24,556 लोगों के कोरोना टेस्ट
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल16,24,556लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 14,84,123 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 12,103 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.