शिमला: कोरोना वायरस दुनिया के 68 देशों में फैल चुका है. चीन में कोरोना वायरस से करीब 3 हजार लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 89 हजार लोग इस वायरस से संक्रमित हैं. चीन के अलावा अब दक्षिण कोरिया, ईरान, इटली, अमेरिका और फ्रांस जैसे देशों में कई लोगों की मौत हो चुकी है.
भारत में भी अब तक 30 से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है. बताया जाता है कि कोरोना वायरस जानवरों से इंसानों में आया है. शुरू में चीन के वुहान में सीफूड होलसेल मार्केट से लोगों में संक्रमण हुआ. कोरोना वायरस से बचने के लिए अब तक कोई कारगर दवा का निर्माण नहीं हो सका है.
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस से बचने के लिए कुछ खास बचाव के उपाय बताए हैं. वायरस को लेकर जिला शिमला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जितेंद्र चौहान ने बताया कि घबराने की कोई जरूरत नही है. इसमें आप जुखाम, खासी, बुखार से खुद को बचाएं. उन्होंने बताया कि यह वायरस 6 वर्ष से कम और 80 वर्ष से अधिक उम्र वालों को ज्यादा प्रभावित करता है.
इससे बचने के लिए आप नियमित तौर पर साबुन और पानी से हाथ को कम से कम 20 सेकेंड तक धोएं. बैक्टीरिया को मारने वाला अच्छा सेनेटाइजर का भी उपयोग कर सकते हैं, ऐसा करने से हाथों पर रहने वाले वायरस से छुटकारा मिल जाएगा. उचित दूरी बनाकर रखें अपने आसपास के लोगों के साथ कम से कम 3 फीट का फासला बनाए रखने की कोशिश करें.
फ्रांस की सरकार ने संक्रमण से बचने के लिए लोगों से मुलाकात के परंपरागत तरीके (गाल पर चुंबन और हाथ मिलाना) में बदलाव किया है. स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन ने कहा कि मुलाकात के दौरान किसी भी शारीरिक क्रिया से परहेज किया जा रहा है. हाल ही में जर्मनी के मंत्री होस्र्ट जीहोफर के द्वारा एंजेला मर्केल से हाथ मिलाने से परहेज करने वाला वीडियो काफी वायरल हुआ.
सफाई के लिए अपने हाथों को लगातार धोते रहें. हाथ गंदे नहीं होने पर भी धोएं। धोने के बाद हो सके तो टिशू का प्रयोग करें. छींकने और खांसने के दौरान अपने मुंह पर हाथ रखें. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वायरस से निपटने के लिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा है. इसके लिए हाथों की सफाई को प्रमुखता दी है और दिन में कम से कम पांच बार हाथ धुलने का सुझाव दिया. डब्ल्यूएचओ ने हाथ को कब और कैसे धुलने का तरीका भी बताया है.
ये भी पढ़ें:बजट 2020-21: गृह जिला मंडी के लिए CM जयराम ने दी कई सौगातें, युवाओं को मिले 2 बड़े तोहफे