शिमला:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों से मिलने के लिए समय निर्धारित कर दिया है. अब आम लोग सप्ताह में दो बार मुख्यमंत्री से मिल सकेंगे. इसके अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए भी समय निर्धारित किया गया है. विधायकों, पूर्व विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए रोजाना मिलने के समय रखा गया है.
हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी लोगों से मिलने के लिए समय तय कर दिया है. पूर्व में जयराम ठाकुर और वीरभद्र सिंह ने भी इस तरह लोगों से मिलने का समय तय किया था. वे निर्धारित समय में लोगों से मिलते थे.
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी लोगों से मिलने के लिए समय तय कर दिया है. मुख्यमंत्री सिंह सुक्खू से मिलने के लिए लोगों को अब राज्य सचिवालय नहीं आना पड़ेगा. मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास ओक ओवर में ही आम लोगों से हफ्ते में दो बार मिलेंगे. मुख्यमंत्री प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 9 से 11 बजे तक जनता से मिलने के लिए अपने सरकारी आवास ओक ओवर में उपलब्ध रहेंगे.
इसी तरह पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए मुख्यमंत्री सोमवार व वीरवार को शाम 5 से 6 बजे तक सचिवालय में उपलब्ध रहेंगे. वहीं, विधायकों, पूर्व विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए भी मिलने का समय तय किया गया है. मुख्यमंत्री प्रत्येक कार्य दिवस पर दोपहर बाद 3 बजे से शाम 5 बजे तक सचिवालय में इनसे मिलने के लिए मौजूद रहेंगे.
ओक ओवर शिफ्ट होने के बाद शुरू की व्यवस्था:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अब अपने सरकारी आवास ओक ओवर शिफ्ट हो गए हैं. अभी तक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू स्टेट गेस्ट हाउस पीटरहॉफ में रह रहे थे. ओक ओवर में रिनोवेशन का कार्य चल रहा था, जो कि कुछ दिन पहले पूरा हो गया है. इस तरह सीएम बनने के तीन माह बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू अब अपने सरकारी आवास ओक ओवर गए हैं.