हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अनलॉक-2: प्रदेश में घटी कर्फ्यू की अवधि, बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को बिना पास नो एंट्री - curfew in himachal

अनलॉक-2 शुरू होते ही हिमाचल में जनता को और अधिक रियायतें दी गई हैं, लेकिन अन्य राज्यों से हिमाचल आने वाले लोगों को फिलहाल कोई ढील नहीं दी गई है. पहले की व्यवस्था के अनुसार ही प्रदेश में धार्मिक स्थल, होटल, बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के लिए रोक जारी रहेगी.

Period of curfew reduced in himachal during unlock 2
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

By

Published : Jul 1, 2020, 10:18 AM IST

Updated : Jul 1, 2020, 10:59 AM IST

शिमला: देश समेत हिमाचल प्रदेश में आज से अनलॉक-2 शुरू हो गया है. इस दौरान प्रदेश के लोगों को कुछ और अधिक रियायतें दी गई हैं. कर्फ्यू के समय में 2 घंटे की ढील और बढ़ा दी गई है.

अब रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक प्रदेश में कर्फ्यू जारी रहेगा. इससे पहले शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू की अवधि थी. वहीं, अन्य राज्यों से हिमाचल आने वाले लोगों को फिलहाल कोई ढील नहीं दी गई है. अन्य राज्यों से हिमाचल आने के लिए बिना पास किसी को भी अनुमति नहीं दी जाएगी.

पहले की व्यवस्था के अनुसार ही प्रदेश में धार्मिक स्थल, पर्यटकों के लिए होटल, सार्वजनिक समारोह पर रोक जारी रहेगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में आने वाले लोगों के लिए इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन और होम क्वारंटाइन को और प्रभावी बनाया जाएगा ताकि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रभाव को और नियंत्रित किया जा सके.

वीडियो रिपोर्ट

हिमाचल में लोगों का प्रवेश केवल निर्धारित व्यवस्था के अनुसार ही मान्य होगा. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनलॉक-2 के दौरान रियायत को और बढ़ा दिया गया है. ऐसे में सेब सीजन को देखते हुए श्रमिकों का उचित प्रबंध किया जाए. इसके अलावा सेब को मंडियों तक पहुंचाने के लिए सुचारू परिवहन व्यवस्था बनाना जरूरी है.

सीएम ने कहा कि कॉलेजों में छठे सेमेस्टर के एग्जाम को लेकर करीब 40 हजार छात्रों का परिणाम घोषित किया जाएगा. परीक्षाओं को लेकर प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति समेत अन्य अधिकारियों के साथ जल्द ही बैठक कर एक सप्ताह के भीतर दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे.

परीक्षा के लिए कॉलेजों के साथ स्कूलों में भी केंद्र बनाए जाएंगे. स्कूल-कॉलेजों को 31 जुलाई तक कोरोना के मामले बढ़ने के चलते बंद रखा जाएगा. बुधवार को शिक्षा विभाग छुट्टियों को लेकर अधिसूचना जारी करेगा.

अधिसूचना के तहत शिक्षकों को स्कूल-कॉलेजों में बुलाने के निर्देश तय किए जाएंगे. संभावित है कि 13 जुलाई के बाद शिक्षकों को बुलाया जा सकता है. केंद्र सरकार से जारी गाइडलाइन में देशभर के शिक्षण संस्थानों को 31 जुलाई तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.

एक शिक्षण सत्र में 52 छुट्टियां दी जाती हैं. विभागीय अधिकारियों से चर्चा के बाद इन छुट्टियों को समाप्त करते हुए 12 जुलाई तक स्कूल कॉलेजों में छुट्टियां दी गई हैं. इसके बाद केंद्र सरकार के आदेशानुसार 31 जुलाई तक शिक्षण संस्थान बंद रखे जाएंगे.

प्रदेश में 13 जुलाई के बाद दोबारा से ऑनलाइन माध्यमों से पढ़ाई शुरू करवाई जाएगी. ऑनलाइन पढ़ाई का कंटेंट तैयार करने के लिए 100 से अधिक शिक्षकों की टीम काम कर रही है. 13 जुलाई को पढ़ाई करवाने के विभिन्न तरीकों को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हालांकि अनलॉक -2 में रियायत अधिक दी गई है. केंद्र सरकार ने प्रदेश में प्रवेश के लिए पास की अनिवार्यता को भी खत्म किया है, लेकिन प्रदेश में कोरोना के मामले अन्य पड़ोसी प्रदेशों की तुलना में बहुत कम हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार फिलहाल रियायतें देना नहीं चाहती, जिससे स्थिती नियंत्रण में रहे. इस विषय को लेकर केंद्र सरकार के साथ भी बात की जाएगी ताकि प्रदेश में कोरोना नियंत्रण को लेकर प्रभावी व्यवस्था बनाई जा सके.

ये भी पढ़ें:रिज वाटर स्टोरेज टैंक का निरीक्षण करने पहुंची रेनस्को कंपनी, जल्द शुरू होगा मरम्मत कार्य

Last Updated : Jul 1, 2020, 10:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details