शिमला:कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल के नए मुख्यमंत्री होंगे और मुकेश अग्निहोत्री को डिप्टी सीएम बनाया गया है. आज दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर सुखविंदर सुक्खू मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह शिमला के रिज मैदान पर होगा. जिसके मद्देनजर रिज मैदान पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं, ट्रैफिक प्लान में भी बदलाव किया गया है. रिज मैदान, मॉल रोड और लक्कड़ बाजार में पुलिस का पहरा रहेगा. पुलिस खाकी और सादे लिबास में नजर रखेगी. (CM oath ceremony in Shimla) (Security arrangements at Ridge Shimla)
रिज मैदान पर शपथ समारोह वाली जगह पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं जिससे समारोह में शामिल होने वाले लोगों की स्कैनिंग की जाएगी. शपथ समारोह वाली जगह पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी. यहां पर रिजर्व में भी पुलिस के जवान रखे जाएंगे. शपथ समारोह में भाग लेने वाले लोगों को शहर में गाड़ियों के बजाए पैदल ही आना पड़ेगा. शिमला पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था में आज के लिए बदलाव किया है. ट्रैफिक को ऊपरी और निचले क्षेत्रों में दो भागों में विभाजित किया गया है. (Sukhwinder Singh CM oath ceremony in Shimla) (Traffic plan in shimla)
ऊपरी शिमला से आने वाले वाहनों को ढली और संजौली बाईपास पर रोक दिया जाएगा. रिज मैदान में शपथ समारोह में भाग लेने वाले लोगों को पैदल ही पहुंचना पड़ेगा. गाड़ियों को ढली बाईपास में ही पार्क कर दिया जाएगा. हालांकि, इमरजेंसी वाले वाहनों को आने दिया जाएगा. वहीं, मैदानी क्षेत्रों जिनमें सोलन, नालागढ़ और अन्य जिलों से आने वाली गाड़ियों को टूटीकंडी बस स्टैंड रोक दिया जाएगा. हालांकि, यहां से कुछ शटल बसों का इंतजाम किया गया है. जिसमें शपथ समारोह में आने वाले लोग रिज मैदान तक पहुंच सकते हैं. (ridge ground shimla)